TRENDING TAGS :
सहारनपुर में चल रहा था पैथोलॉजी लैब के नाम पर फर्जीवाड़ा, कईयों को ठगा
सहारनपुर : एक पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम ने लैब संचालक को हिरासत में लिया है लैब पर रखे सामान को जब्त कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान फर्जी तरीके से चल रही अन्य लैब बंद नजर आई।
नानौता कस्बे के गांव भारी बस स्टैंड मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मोहल्ला कानूनगोयान स्थित जयश्री पैथोलॉजी लैब पर पहुंची। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल को देखकर मौके पर नगरवासियों की भारी भीड़ जमा हो गयी। टीम ने लैब संचालक सुखविंदर को सहारनपुर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान सुखविंदर ने रामपुर मनिहारान एवं नानौता में अपनी लैब होने की बात कही, जिस पर टीम ने दोनों जगह छापेमारी की। तहसीलदार रमेशचंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लैब पर गैरकानूनी तरीके से अल्ट्रासाउंड एवं भ्रूण जांच के नाम पर लोगों को ठगा जाता था।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान लैब पर एक फर्जी मशीन जो कि अल्ट्रासाउंड मशीन की तरह दिखाई देती है, पाई गयी है। जिसे टीम ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा नगर स्थित लैब से एक लैपटॉप एवं जांच के अन्य उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं। आरोपी संचालक द्वारा भ्रूण जांच के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। आरोपी लैब संचालक अभी तक लोगों से भारी रकम ऐंठ चुका है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम की छापेमारी के दौरान नगर में बहुत सी लैब बंद देखी जा रही थी।
Next Story