×

Farrukhabad Road Accident: बोलेरो-डीसीएम की जोरदार टक्कर, अंतिम संस्कार से लौट रहीं 2 महिलाओं की मौत, कई लोग घायल

Farrukhabad Road Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग गया।

Dilip Katiyar
Written By Dilip KatiyarPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 25 Aug 2021 9:52 AM IST
road accident
X

सड़क हादसा pic(social media)

Farrukhabad Road Accident: फर्रुखाबाद में डीसीएम और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे का शिकार हुए लोग एटा से रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज pic(social media)

बता दें कि थाना जहानगंज के गांव अजीजलपुर निवासी मोहम्मद इस्ताक के बहनोई जनपद एटा के गांव नदराला निवासी मुन्ने खां की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने मोहम्मद इस्ताक के परिवार और गांव से 24 लोग अलग-अलग वाहनों से गए थे। मंगलवार देर रात को वह लोग बोलेरो से लौट रहे थे। मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना चौराहे के पास बेकाबू डीसीएम ने सामने से आ रही इनकी बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।

हादसे में अजीजलपुर निवासी 22 वर्षीय मतलूब, 25 वर्षीय आशमा पत्नी राशिद, 20 वर्षीय शीबू, 35 वर्षीय नगमा बेगम पत्नी मुकीम खां, 35 वर्षीय खुर्शीदा बेगम पत्नी लईक, 45 वर्षीय फिरदोस बेगम पत्नी कुन्ने, 40 वर्षीय नौशाद, 25 वर्षीय जिआउद्दीन, 60 वर्षीय खुशनूदी, 24 वर्षीय जनवेद, 22 वर्षीय जीशान, 60 वर्षीय मुनीजा पत्नी स्व. अतीक, 45 वर्षीय साजिदा पत्नी अमरुद्दीन, अलीपुर, एटा निवासी गुलप्सा पत्नी उवैश घायल हो गए। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गौरव यादव और डा. आसमा वशीम ने साजिदा और मुनीजा को मृत घोषित कर दिया। घायलों की गंभीर हालत देख लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मेरापुर और मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने लोहिया अस्पताल में घायलों के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग गया। डीसीएम कब्जे में ले ली गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story