×

Fatehpur Crime News: रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे बुआ-भतीजे की सड़क हादसे में मौत

Fatehpur Crime News: तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार बुआ-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बुआ भतीजे की मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Written By Ramchandra SainiPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 25 Aug 2021 12:22 PM IST
Prayagraj news in hindi Uncontrolled pickup vehicle hit six people up ki taja khabar uttar Pradesh news
X

तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार बुआ-भतीजे को मारी टक्कर pic(social media)

Fatehpur Crime News: भाई को राखी बांधकर भतीजे के साथ वापस लौट रही बुआ-भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी। भाई ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बहन की ये आखिरी राखी है। सबकुछ एक पल में बदल गया। आइए जानते हैं पूरी खबर-

बता दें कि यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड चौफेरवा के पास बीती रात सड़क हादसा हो गया। भाई को राखी बांधकर भतीजे के साथ बाइक से वापस आते समय बाइक सवार बुआ भतीजे को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मौके पर पहुची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा बुआ भतीजे की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर हैलट अस्पताल को रेफर कर दिया।

अस्पताल के बाहर परिजन pic(social media)

गौरतलब है कि कानपुर जाते समय दोनों ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर जिला अस्पताल वापस आ गए। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतक महिला के देवर ने बताया कि भाभी शकुंतला देवी 45 वर्ष जो हुसैनगंज अपने भाई राजा सिंह को राखी बंधने गई। थीं। और शाम होने पर घर जाने की जिद करने लगी जिस पर भाई का लड़का किशन 24 वर्ष बुआ को बाइक से लेकर घर रमवा छोंड़ने जा रहा था। तभी लखनऊ रोड चौफेरवा के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे दोनों को जिला अस्पताल लेकर आये और हालत गंभीर देख कानपुर ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

जिला अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बुआ भतीजे को पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया था जिनको कानपुर रेफर किया गया। लेकिन दोनों की रस्ते में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। और परिजनों की तहरीर पर फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई। इस हादसे के बाद दोनों परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story