×

Fatehpur crime News: तीन बच्चों की मां ने की थी अपने पति की हत्या, मारकर कुएं में फेंक दी लाश

Fatehpur crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर शव को कुए में फेंक दिया था। चार दिन बाद पुलिस ने शव (Dead Body) को बरामद किया और हत्यारिन पत्नी व उसके प्रेमी को अरेस्ट किया।

Ramchandra Saini
Published on: 15 Nov 2021 4:20 PM IST
Fatehpur crime News: Mother of three children killed her husband, killed her and threw her body in the well
X

फतेहपुर: तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या

Fatehpur crime news: Fatehpur crime news:यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में शादी के बाद ससुराल में रह रहे युवक की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या (wife killed husband) कर लाश कुएं में फेंक दी। मृत युवक के भाई ने पुलिस (UP Police) में तहरीर देकर हत्या किया जाने का आरोप लगाया था। पुलिस की सख्ती के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या किये जाने की बात कबूली।

मामला जिले के औंग थाना क्षेत्र (Aung police station area) के अकबर खेड़ा गांव (Akbar Kheda Village) का है। यहीं की रहने वाली उमा देवी से मृतक सिंकू लोधी की शादी चार साल पहले हुई थी जहां शादी के बाद से मृतक युवक सिंकू लोधी (Sinku Lodhi) अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा।

उमा देवी का गांव के एक युवक राज कुमार से प्यार हो गया

इसी बीच मृतक की पत्नी उमा देवी का गांव के एक युवक राज कुमार पुत्र भूरे उर्फ राम शरण पासी से प्रेम प्रसंग हो गया। पत्नी को पति ने समझाने का प्रयास किया लेकिन हवस की पुजारिन पत्नी नहीं मानी और 10 नवंबर की रात को सोते समय पत्नी ने डंडा से सिर पर वार कर पति को बेहोश कर दिया और प्रेमी राज कुमार पासी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया।

मृतक युवक के भाई दिलीप कुमार ने थाने में तहरीर दी

थाना प्रभारी शेर सिंह राजपूत (SHO Sher Singh Rajput) ने बताया कि मृतक युवक के भाई दिलीप कुमार निवासी भोजपुर थाना विशुनपुर (Thana Vishunpur) कन्नौज जिले रहने वाले ने 14 नवंबर को एक तहरीर दी थी कि उसका छोटा भाई जो अपनी ससुराल में रहता है चार दिन से गायब है, उसकी हत्या की जा सकती है क्योंकि भाई की पत्नी का किसी से प्रेम संबंध चल रहा है।

इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पहले कुछ नहीं बोली लेकिन जब मृतक की 8 वर्षीय बेटी नेहा ने हत्या का राज उगला, तो मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्याकर कुएं में लाश फेकने की बात बताई जिसके निशानदेही पर गांव के बाहर एक खेत में बने कुएं से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। दोनों प्रेमी युवक व मृतक की पत्नी को जेल भेजा जा रहा है।

मृतक की पत्नी ने दूसरी शादी की थी-दिलीप कुमार

मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि भाई की पत्नी ने दूसरी शादी की है पहले किसी से शादी की थी उसको छोड़ भाई से शादी की। शादी के बाद से मृतक भाई ससुराल में रहता था 8 वर्षीय नेहा पहली पत्नी से है और दो बेटी इसी महिला से है। नेहा ने हत्या का राज खोला है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story