×

Fatehpur Crime News: लाइसेंसी बंदूक से पत्नी ने पति की गोली मारकर की हत्या, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के कस्बे में मामूली विवाद में पत्नी ने लाइसेंसी बंदूक से पति के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

Ramchandra Saini
Published on: 14 Aug 2021 2:06 PM IST
Wife shot and killed husband
X

फतेहपुर- पत्नी ने पति की गोली मारकर की हत्या: कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया

Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के कस्बे में मामूली विवाद में पत्नी ने लाइसेंसी बंदूक से पति के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जिसकी जानकारी मृतक के बेटे ने पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते दिया है। आरोपी पत्नी को लाइसेंस बंदूक के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई।

बता दें कि फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के कस्बे में पत्नी द्वारा पति की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो सभी सन्न रह गए। वहीं मृतक का बड़ा बेटा इंद्रजीत ने बताया कि हम लोग सिथौरा गांव के रहने वाले हैं और मेरे पिता ओम प्रकाश मौर्या 55 वर्ष गांव छोड़कर चुके थे। कई साल पहले इस कस्बे में मकान बनवाकर रहने के साथ ऑटो पार्ट्स दुकान खोलकर अपने परिवार की रोजी रोटी चला रहे थे। बेटी की शादी को लेकर विवाद होता था।

पत्नी ने लाइसेंसी बंदूक से पति की गोली मारकर हत्या की

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कस्बे के रहने वाले ओम प्रकाश को उसकी पत्नी श्रीमती देवी ने किसी बात से नाराज होकर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी, जिसकी सूचना पर पुलिस में महिला को लाइसेंस बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिवार में एक बेटा इंद्रजीत व एक बेटी लक्ष्मी देवी है।

मृतक की ऑटो पार्ट्स की दुकान

गिरफ्तारी के समय महिला बंदूक हाथ में लिए बैठी थी

मृतक ओम प्रकाश मौर्या 55 वर्ष 25 साल पहले अपने गांव सिथौरा से परिवार के साथ हथगाम कस्बे में मकान बनवाकर रहने लगा और एक ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलकर परिवार चलाता था। विगत कुछ महीनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता रहा, जिससे ऊबकर मृतक की पत्नी ने घर पर रखी पति की लाइसेंसी बंदूक से पति के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बताते हैं कि जिस समय पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया उस समय महिला बंदूक हाथ में लिए बैठी थी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story