TRENDING TAGS :
Fatehpur: नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से सड़क किनारे जा रहे दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
atehpur: फतेहपुर में कानपुर प्रयागराज हाइवे पर नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से सड़क किनारे जा रहे दो ट्रक मिस्त्र को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया
Fatehpur: फतेहपुर में कानपुर प्रयागराज हाइवे (Prayagraj Highway) पर नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से सड़क किनारे जा रहे दो ट्रक मिस्त्र को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। जिला अस्पताल में जबरन पुलिस द्वारा शव लेकर जाने पर परिजनों से पुलिस की झड़प हो गई। पुलिस से झड़प की सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया।
नशे में धुत अपनी निजी वाहन जा रहा था दरोगा
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के कानपुर प्रयागराज हाइवे (Kanpur Prayagraj Highway) पोस्टमार्टम हाउस रोड पर देर शाम नशे में धुत दरोगा अपनी निजी वाहन जा रहा था। तभी सड़क किनारे जा रहे ट्रक मिस्त्री 18 वर्षीय शाहिल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक जफर 19 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गया।
लोगों ने दरोगा को पकड़ कर की धुनाई
हादसे के बाद लोगों ने दरोगा को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां परिजनों ने से जबरन शव ले जाने पर पुलिस से झड़प हो गई।पुलिस से झड़प की सूचना पर एसडीएम सदर एनपी मौर्य (SDM Sadar NP Maurya), सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा (CO City Dinesh Chandra Mishra) मौके पर पहुंचे और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देने पर परिजन शान्त हुए।
एसपी को बुलाने की मांग कर रहे परिजन
परिजन अभी भी दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला अस्पताल के बाहर भीड़ के साथ इक्क्ठा होकर मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे। पुलिस ने अस्पताल का गेट बंद कर दरोगा का मेडिकल करा रही। अभी माहौल शान्त नहीं है।