×

Fatehpur News: जमीनी विवाद में अधेड़ की फावड़े से निर्मम हत्या, आरोपी फरार

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सेनीपुर मजरे सुरजीपुर में गंगा कटरी में एक अधेड़ की फावड़े से निर्मम हत्या कर दी गई।

Ramchandra Saini
Published on: 14 Oct 2022 1:39 PM IST
Fatehpur News
X

जमीनी विवाद में अधेड़ की फावड़े से निर्मम हत्या (Pic: Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सेनीपुर मजरे सुरजीपुर में गंगा कटरी में एक अधेड़ की फावड़े से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का कारण स्थानीयों द्वारा बताया गया कि गंगा कटरी में जमीन का कोई विवाद था। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय राम आसरे यादव निवासी मधवापुर मजरे सुलेमाबाद जहांगीरपुर उर्फ सेनीपुर में गंगा कटरी में खेती करता है। देर रात खेत के विवाद को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि उसके सर पर फावड़े का वार किया गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

यह भी जानकारी मिली है कि झगड़े के दौरान राम आसरे ने कट्टे से पड़ोसियों पर फायर किया था। वह गांव के पूरन के यहां रहकर खेती करता था। बताया जाता है कि जब कट्टे से फायर नहीं हुआ तो विरोधी ने फावड़े से हमला किया और राम आसरे की आधी से ज्यादा गर्दन कट गई। यह घटना देर शाम हुई लेकिन देर रात लोगों को मालूम हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमलावर के नाम की सही जानकारी नहीं हो पाई। कटरी में उसके खेत के पास किसी पहलवान यादव के खेत हैं। जिनसे विवाद हुआ था और तीन लोगों ने मिलकर खेत मे अधेड़ की फावड़े से मारकर हत्या कर दिया।

हथगांव थाना प्रभारी रण विजय बहादुर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुआ था जिसके बाद खेत में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही पूर्ण कर मामले की जांच की जा रही है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story