×

बेटे को थी 'PORN' देखने की लत, पिता ने दे दी ऐसी खौफनाक सजा कि...

Charu Khare
Published on: 6 March 2018 3:07 PM IST

हैदराबाद| हैदराबाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 19 वर्षीय बेटे की मोबाइल फोन पर फिल्म और पोर्न देखने की लत से क्रोधित होकर उसका दांया हाथ काट दिया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद कयूम कुरैशी को सोमवार को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना पहाड़ी शरीफ क्षेत्र की है, जहां कुरैशी ने अपने सोते हुए बेटे खालिद के दांये हाथ को धारदार चाकू से काट दिया।

कुरैशी अपने बेटे की अपने काम और स्वास्थ्य को ताक में रखकर फिल्म और पोर्न देखने की आदत से खफा था। खालिद एक केबल ऑपरेटर के साथ काम करता है।

कुछ दिन पहले, खालिद ने इस लत को लेकर पिता द्वारा आगाह करने के बाद कथित रूप से उसका विरोध किया था।

पुलिस ने बताया कि हाथ कलाई से थोड़ा ऊपर से काटा गया है, जिसके फिर से सही हालत में आने की उम्मीद न के बराबर है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story