×

काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर बदमाशों का तांडव, 8 राउंड फायरिंग, एक घायल

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 12:10 PM IST
काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर बदमाशों का तांडव, 8 राउंड फायरिंग, एक घायल
X

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन का इलाका गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा। मीर घाट के समीप त्रिपुरा भैरवी गली में करीब चार बदमाश आ धमके। एक आदमी को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। खास बात ये है कि जहां पर गोली चली उस इलाके में चारों तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती रहती है।

बताया जा रहा है कि बदमाश एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने आये थे लेकिन गोली उसे न लग कर रास्ते में चल रहे कन्हैया अग्रवाल को लगी। कन्हैया को अस्पताल पहुंचाया गया। गोली की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में वहां भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं।

घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस

हिस्ट्रीशीटर को मारने आए थे बदमाश

-पुलिस के मुताबिक करीब चार बदमाश पैदल ही वारदात को अंजाम देने आए थे।

-उनके निशाने पर दशाश्वमेध इलाके के हिस्ट्रीशीटर महेश पुरोहित थे।

-बदमाशों ने करीब आठ राउंड गोली चलाई।

घटना को अंजाम देकर फरार हो गए

-घायल को लेकर इलाके के लोग मंडलीय अस्पताल लेकर गए।

-डाक्टरों ने वहां से घायल को सिंह मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

-बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद वहां से घाट के रास्ते फरार हो गए।



Newstrack

Newstrack

Next Story