×

Firozabad Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद, कारोबारी के घर से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए और जेवर

Firozabad Crime News: राजकुमार धनीराम गुप्ता निवासी स्टेशन रोड के पास नेहा गेस्ट हाउस के पास अनुष्का ट्रेडर के नाम से कारोबार करते हैं।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 Dec 2021 6:31 PM IST
Firozabad Crime News
X
मामले की छानबीन करती पुलिस 

Firozabad Crime News: नगर के स्टेशन रोड पर नेहा गेस्ट हाउस के पास एक एनआरआई के कारोबारी पिता के यहां चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की सामान की चोरी कर ले गए। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी ग्रामीण के साथ डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजकुमार धनीराम गुप्ता निवासी स्टेशन रोड के पास नेहा गेस्ट हाउस के पास अनुष्का ट्रेडर के नाम से कारोबार करते हैं। उनका बेटा अभिषेक गुप्ता केन्या के नैरोबी में रहते हैं। वह भी अपने परिवार के साथ घर आए हुए थे। व्यापारी का पूरा परिवार 9 दिसम्बर को आगरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। घर सुना था। शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरों ने घर के आधा दर्जन ताले तोड़कर उसमें रखे स्वर्ण आभूषण व चांदी आभूषण के साथ 3 से 4 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। जब सुबह कारोबारी के भाई ने घर के ताले टूटे देखे तो मामले की सूचना अपने भाई को दी।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर से 5 लाख से अधिक की सामान की चोरी हुई है। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की छानबीन करती पुलिस (फोटो:सोशल मीडिया)

व्यापारी ने अपने घर में ज्यादातर आभूषणों को एक स्थान पर सुरक्षित कर दिया था अलमारी में रोज में प्रयोग होने वाले ही आभूषण थे। इसके साथ ही बड़ी नगदी को भी सुरक्षित रख दिया था। सिंगल बैरल बंदूक भी चोरों की नजर से बची रही जिससे अधिक नुकशान नही हुआ। अगर चोरों की नजर पड़ जाती तो बड़ी चोरी हो सकती थी।

नैरोबी में रह रहे अभिषेक ने मामले की जनकारी राजदूत को दी। उसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम मच गया। आनन फानन में एसपी ग्रामीण के साथ डॉग स्क्वायड के साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्यों को एकत्रित किया। इस बारे में एसपी ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। पूरा परिवार शादी समारोह में जाने के कारण घर पर कोई नही था। चोरों ने मेंन गेट के ताले तोड़कर घुस गए और कुछ नगदी, सामान की चोरी कर ले गए हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story