×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: फाइनेंस कर्मचारी ने रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

Firozabad news in hindi: भारत माइक्रो फाइनेंस इन्वल्यूजियन लिमिटेड के कर्मचारी प्रज्ज्वल सिंह राना के साथ बुलट सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक लाख 54 हजार 145 रुपए की नगदी जो बैग में रखी थी उसे छींनकर भाग गए।

Brajesh Rathore
Published on: 14 Nov 2021 8:07 PM IST
Firozabad Crime News: Finance employee hatched a conspiracy to loot, police revealed, four arrested
X

फिरोजाबाद: फाइनेंस कर्मचारी ने रची लूट की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

Firozabad News: फिरोजाबाद में कंपनी का पैसा डकारने के लिए फाइनेंस कर्मचारी (finance staff) ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की स्क्रिप्ट लिख दी। अपने साथियों से लूट करवा दी और फिर पुलिस (UP Police) में रिपोर्ट भी लिखवा दी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई नगदी और तमंचा भी बरामद हुआ है।

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र (SP City Mukesh Chandra Mishra) ने बताया कि 11 नवंबर को थाना लाइनपार क्षेत्र (police station area) के नगला सदासुख चौराहा पर भारत माइक्रो फाइनेंस इन्वल्यूजियन लिमिटेड (Bharat Micro Finance Infusion Limited) के कर्मचारी प्रज्ज्वल सिंह राना के साथ बुलट सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक लाख 54 हजार 145 रुपए की नगदी जो बैग में रखी थी उसे छींनकर भाग गए थे। बैग् में बायोमैट्रिक और एक टेबलेट भी रखा हुआ था। इस घटना को लेकर एसएसपी ने मौके का मुआयना किया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों और लूट का शिकार होने वाले प्रज्ज्वल सिंह से पूछताछ की थी। इस पर पुलिस को कर्मचारी पर कुछ शक हुआ।

सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर हिरासत में ले लिया गया

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) और पूछताछ के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने कंपनी के पैसे हजम करने के उद्देश्य से लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की थी। वह भारत माइक्रो फाइन्सेंस इन्वल्यूजियन लिमिटेड की फिरोजाबाद शाखा में नौकरी करता है व समूह का पैसा एकत्रित करता है। रुपए एकत्रित करने के बाद उसने अपने साथी दुष्यन्त और दो अन्य साथियों को पहले ही जानकारी दे दी थी। उसके साथी नकली पिस्टल लगाकर बुलट से पहुंच गए और उसे डरा धमकाकर बैग छींनकर ले गए थे। यह घटना वहां हुई थी जहां एक दुकान भी थी जिससे दुकानदार लूट की घटना का गवाह बन सके।

बुलट मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने आज मुख्य आरोपी प्रज्वल सिंह राना पुत्र रामवीर सिंह निवासी बमरौली कटारा थाना डौकी आगरा के अलावा उसके साथी जयकिशन उर्फ जैकी पुत्र नरेन्द्र लोधी, संदीप उर्फ संजय पुत्र हजारी लाल लोधी निवासी रवाडा होटल के पास मियांपुर कलाल खेरिया थाना ताजगंज आगरा और दुष्यन्त पुत्र रविन्द्र जाट निवासी बमरौली कटारा थाना डौकी आगरा हैं। इन्हें पुलिस ने दतौजी कलां ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के एक लाख 50 हजार 645 रुपए, बायोमैट्रिक मशीन, घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल, घटना में प्रयोग की गयी बुलट मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story