×

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर भाग रहे पति की भी मौत, जांच में जुटी पुलिस

हाफिसगंज थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी और बच्चों की लाश घर में मिली, जबकि पति का शव गांव के बाहर सड़क पर मिला।

By
Published on: 13 Sept 2016 11:27 AM IST
पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर भाग रहे पति की भी मौत, जांच में जुटी पुलिस
X

बरेली: हाफिसगंज थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी और बच्चों की लाश घर में मिली, जबकि पति का शव गांव के बाहर सड़क पर मिला।

क्या है मामला ?

-तिगरा गांव में सुच्चा सिंह खेती के काम के साथ ही कच्ची शराब भी बनाता था।

-सोमवार की शाम पत्नी जसप्रीत कौर से उसका झगड़ा हो गया था।

-गुस्से में सुच्चा सिंह बांका लेकर ऊपर के कमरे में गया।

-वहां उसके अपने बेटे गुरुदयाल (13), हरदयाल (8) और बेटी आसू (10) सो रहे थे।

तीनों बच्चों को बांके से काट डाला

-सुच्चा ने पहले गुरुदयाल की गर्दन पर बांका मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

-चीख सुनकर सुच्चा का दूसरा बेटा हरदयाल भागा तो सुच्चा ने उसके हाथ पर बांका मारकर उसे अलग कर दिया।

-बेटे के गिरते ही सुच्चा उसके सीने पर चढ़ गया और कई प्रहार कर उसे मार डाला।

-सुच्चा ने बेटी आसू को भी नहीं छोड़ा। उसने बेटी आसू के सीने, गर्दन और सिर पर बांका मारकर उसकी भी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें ... प्रेमी ने होटल में बुलाया, केरोसीन लाया और उसके बाद उठाया खौफनाक कदम

पत्नी की हत्या कर भाग गया

-बच्चों की चीख सुनकर पत्नी जसप्रीत कौर कमरे में जाने लगी तभी सामने से सुच्चा खून से सना बांका लिए दिखा।

-जसप्रीत घर से बाहर भागी, लेकिन सुच्चा ने उसे दरवाजे के बाहर दबोच लिया और बांके से काट डाला।

-इसके बाद सुच्चा खून से सना बांका लेकर और बाइक से भाग निकला।

सुच्चा की मां ने दी पुलिस को सूचना

-चीख पुकार सुनकर रात करीब 1 बजे सुच्चा की मां ने पुलिस को खबर दी।

-चार हत्याओं की सूचना मिलते ही डीआईजी आशुतोष कुमार, एसएसपी आरके भारद्वाज, एसपी देहात यमुना प्रसाद, एसपी क्राइम विजय गौतम के साथ फोरेंसिंक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें ... पति ने फूफा से करवाया 2 बार रेप, खून से लेटर लिखकर मांग रही न्याय

सड़क किनारे गड्ढे में मिली सुच्चा की लाश

-पुलिस पूछताछ में जुटी थी कि तभी घर से करीब 1 किमी दूर सड़क किनारे सुच्चा की बाइक बरामद हुई।

-खोजबीन के बाद सुच्चा की लाश भी एक गड्ढे में मिली।

-उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था।

-शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि पत्नी बच्चे की हत्या के बाद सुच्चा घबरा गया था।

-इसी वजह से सड़क किनारे लगे कटीले तार में वह उलझ गया।

-फिलहाल सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहना है एसएसपी का ?

-मामले की जांच कर रहे एसएसपी आरके भारद्वाज ने कहा कि महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या उसके पति सुच्चा ने की है।

-उनमें रात में झगड़ा होने की बात सामने आई है।

-सुच्चा की लाश भी मिल गई है।

-पूरे मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

murder

सुच्चा सिंह की मां (बाएं) और बहन (दाएं) सुच्चा सिंह की मां (बाएं) और बहन (दाएं)

सुच्चा सिंह के घर पर मौजूद पुलिस सुच्चा सिंह के घर पर मौजूद पुलिस

police-investigation

police-up



Next Story