×

पूर्व सपा सांसद मिथिलेश बोले- चोटी कटना अफवाह नहीं, सोची-समझी साजिश

By
Published on: 6 Aug 2017 12:36 PM IST
पूर्व सपा सांसद मिथिलेश बोले- चोटी कटना अफवाह नहीं, सोची-समझी साजिश
X

शाहजहांपुर: देश में महिलाओं और युवतियों की रहस्यमयी चोटी कटने के बाद यूपी के शाहजहांपुर में पिछले तीन दिन करीब एक दर्जन महिलाओं और युवतियों के रहस्यमयी बाल कटने के मामले सामने आ चुके हैं। इस मामले पर पूर्व सपा सांसद मिथलेश कुमार ने इसे साजिश करार दिया है।

उनका है कि जनता के दिलों में इस वक्त दहशत का माहौल है और पुलिस इसे महज अफवाह बताकर अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही है और एक के बाद एक महिलाओं और युवतियों के बाल कटते जा रहे हैं।

क्या बोले पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार

-पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं अफवाह नहीं हैं।

-यह किसी की सोची समझी साजिश है। उसी साजिश के तहत महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

-उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

आगे की स्लाइड में जानिए कब कहा मिथिलेश कुमार ने यह सब

कब बोले वह

पूर्व सांसद मिथलेश कुमार रविवार को खुटार क्षेत्र में चोटी कटने की घटना की शिकार हुई केएमसी फार्म शेरपुर निवासी रितु देवी व मुरादपुर निवासी सीमा अवस्थी से मिलकर उनका हालचाल लेने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं और पुलिस प्रशासन इसे महज एक कोरी अफवाह बताकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहा है।

पूर्व सांसद ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही थानेदार खुटार बिरजा राम और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां से भी फोन पर बातकर चोटी काटने की घटनाओं को गंभीरता से ले कर निष्पक्ष जांच करने का भी अनुरोध किया।



Next Story