×

घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नवाबगंज इलाके में आज सोमवार (24 अप्रैल) को एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के कारणों का पुलिस अभी पता नहीं लगा सकी है।

sujeetkumar
Published on: 24 April 2017 1:41 PM IST
घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
X

इलाहाबाद: नवाबगंज इलाके में आज सोमवार (24 अप्रैल) को एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के कारणों का पुलिस अभी पता नहीं लगा सकी है। मक्खन लाल साहू (48) उमकी पत्नी मीरा देवी (45) और 14 और 17 साल की दो बेटियों की गला रेतकर हत्या की गई है। लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह के वक्त हुई। सूचना पर पुलिस डॉग स्कवाड , फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंची।

आईजी इलाहबाद डीआईजी और एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की और लोगों से पूछताछ की। कमरे में दोनों लड़कियों की लाश से कपड़े अस्त व्यस्त होने के कारण रेप होने की भी आशंका जताई जा रही है।

क्या है मामला?

-वारदात इलाहबाद के नवाबगंज के जुड़ापुर इलाके की है।

-हत्यारों ने बगल के घर से घुस कर इस वारदात को अंजाम दिया।

-मक्खन लाल इलाके में किराने की दुकान चलाते थे।

-प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात पड़ोसियों से उनका विवाद हुआ था।

-स्थानीय लोगो के मुताबिक परिवार मिलनसार स्वभाव का था और इलाके के किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आई है।।

-जांच के लिए क्राइम ब्रांच की अलग- अलग टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस लूट और चोरी सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story