×

UP: मॉर्निंग वॉक पर गई छात्रा से छेड़खानी, दोस्त को लगी गोली, थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया

आगरा के जगदीशपुरा के मारूति स्टेट का हैं। सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गई एक छात्रा को चार युवक चाकू के बल पर गली में खींचकर ले गए और उसके साथ छेड़खानी की।

sujeetkumar
Published on: 19 May 2017 6:09 PM IST
UP: मॉर्निंग वॉक पर गई छात्रा से छेड़खानी, दोस्त को लगी गोली, थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया
X

आगरा: पिछले दिनों आगरा आए डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस प्रशासन को बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन उनके इन निर्देशों को प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा, और आज शुक्रवार (19 मई) को फिर एक छात्रा के साथ चार शोहदों ने छेड़खानी की।

मामला आगरा के जगदीशपुरा के मारूति स्टेट का हैं। यहां सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गई एक छात्रा को चार युवक चाकू के बल पर गली में खींचकर ले गए और उसके साथ छेड़खानी की। बाद में जब उसके दोस्त ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया।

क्या था मामला?

-हरीपर्वत के घटियां आजम खां निवासी शोभित मुदगल बारहवीं का छात्र है।

-मारूति स्टेट में रहने वाली अपनी दोस्त के साथ वह नियमित मॉर्निंग वॉक पर जाता है।

-गुरुवार सुबह पांच बजे वह दसवीं में पढ़ने वाली अपनी दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था।

-घर से कुछ दूर जाने के बाद शोभित आगे निकल गया। इस बीच पीछे से आए चार युवकों ने छात्रा को दबोच लिया।

-गर्दन पर चाकू रखकर उसे गली में खींच कर ले गए, और उससे अश्लील हरकतें करने लगे।

-लड़की के शोर मचाने पर जब शोभित ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए।

-वो उसे बचाने के लिए दौड़ा, इसके बाद युवकों से उसकी झड़प हो गई।

-उसकी गर्दन पर चाकू रख शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

-दोनों जैसे तैसे खुदको बचाकर वहां से भागे लेकिन युवकों ने उनका पीछा करते हुए उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

-जो शोभित के बांह पर जा लगी। मामला बढ़ता देख युवक वहां से फरार हो गए।

-आनन- फानन में उसे संजय प्लेस स्थित जीजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है।

सीओ लोहामंडी श्यामकांत के मुताबिक

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और थाना प्रभारी जगदीश कुमार को प्रथम द्रष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story