×

Jhansi News: फर्जी काल सेंटर चलाने वाले चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Jhansi News: साइबर क्राइम पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) चलाने के आरोप में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों को अदालत में पेश किया।

B.K Kushwaha
Published on: 12 July 2022 10:06 PM IST
Four vicious criminals who run fake call center in Jhansi arrested, sent to jail
X

झांसी: फर्जी काल सेंटर चलाने वाले चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

Jhansi News: साइबर क्राइम पुलिस टीम ने फर्जी कॉल सेंटर (fake call center) चलाने के आरोप में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार (Deputy Inspector General of Police Jogendra Kumar), एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena), एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी व सीओ साइबर क्राइम धर्मराज यादव (CO Cyber Crime Dharamraj Yadav) के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपियों की तलाश में लगे थे। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए चार अपराधियों को नोएडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनको झाँसी लाया गया।

मालूम हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के अंदर बड़ागांव गेट मोहल्ले में रहने वाले अंकित तिवारी ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में लिखित तहरीर देते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया था। साइबर सेल पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ दफा 420, 66 (सी), (66डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले की विवेचना साइबर क्राइम के निरीक्षक रजनेश कुमार कर रहे थे।

अपराध करने का तरीका

साइबर अपराधियों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर के अधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक, लकी ड्रा, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के बहाने से लोगों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर एवं ओटीपी पूछकर विभिन्न पेमेंट गेट वे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से खरीददारी एवं विभिन्न वेब साइटों के बालेट अकाउंट में रुपयों की ठगी कर लेते हैं। इसके उपरांत ठगी की गई धनराशि को विभिन्न खातों में ट्रान्सफर कर लेते हैं और फिर ट्रान्सफर की गयी धनराशि को साइबर अपराधी एटीएम कार्ड द्वारा शीघ्रता से निकालकर आपस में बांट लेते हैं।

इनको किया गिरफ्तार

हरदोई के थाना माधौगंज निवासी राजकपूर, दिल्ली निवासी दिलीप कुमार, मोंटू और किट्टी को गिरफ्तार कर लिया।

यह सामग्री बरामद

पकड़े गए बदमाशों के पाससे नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 11 एटीएम कार्ड, तीन चैकबुक, चार आधार कार्ड, तीन पेनकार्ड, 16 सिम कार्ड, दो कार, 3735 कैश व तीन वाहन रजिस्ट्रेशन व दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए।

इस टीम को मिली है सफलता

प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान, आरक्षी सचिन तिवारी, आरक्षी शरद कुमार, आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी मनोज कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना झाँसी परिक्षेत्र शामिल रहे।

साइबर सेल ने वापस कराए 18 हजार

साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के मामले में इतवारी गंज निवासी आसिफ को 18 हजार कैश वापस कराया है। आरोप है कि डेविड कार्ड के माध्यम से ठगी की गई थी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story