×

इन्होंने ठगे लाखों, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट का देते थे लालच

Rishi
Published on: 25 Jun 2016 2:57 AM IST
इन्होंने ठगे लाखों, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट का देते थे लालच
X

नोएडाः क्रेडिट कॉर्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट अपग्रेड करने का झांसा देकर लोगों के एकाउंट से लाखों रुपए ठग चुके दो शातिरों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों एनसीआर के अलावा दूरदराज राज्यों के लोगों को भी शिकार बनाते थे। ताकि वे पुलिस से शिकायत न करें। सर्विलांस के जरिए साइबर सेल ने इनकी लोकेशन ट्रेस की। जिसके बाद दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े। ये शातिर ठगी का पैसा पेटीएम के अपने वॉलेट में ट्रांसफर करते थे।

कैसे हुआ पर्दाफाश?

-सेक्टर-7 निवासी स्वामीनाथन ने कोतवाली सेक्टर-20 में ठगी की शिकायत की।

-उन्हें फोन करने वाले ने बैंक अफसर बताकर क्रेडिट कार्ड का डिटेल लकर 2500 रुपए का चूना लगाया था।

-इस मामले की जांच साइबर सेल ने की और उत्तम नगर के मनीष और पालम के सत्येंद्र चौहान को पकड़ा।

हजारों लोगों के डाटा हैं मौजूद

-दोनों के पास से हजारों लोगों का पूरा डाटा मौजूद था।

-आरोपियों के पास से कॉलिंग डाटा, लैपटॉप, वॉकी-टॉकी और अन्य सामान मिला।

-दोनों ने बताया कि कई राज्यों के लोगों को उन्होंने लाखों रुपए का चूना लगाया है।

-अपने पास मौजूद डाटा से उन्हें पता चल जाता था कि किसके पास क्रेडिट कार्ड है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story