×

तमंचे के दम पर नाबालिग बच्ची का किडनैप, दूसरी बार किया गैंगरेप

Newstrack
Published on: 11 July 2016 5:15 PM IST
तमंचे के दम पर नाबालिग बच्ची का किडनैप, दूसरी बार किया गैंगरेप
X

शामली: भवन थाना क्षेत्र क्षेत्र के खेड़ा गदाई गांव में तमंचे के दम पर नाबालिक बच्ची का घर से किडनैप कर गांव के ही तीन युवकों ने खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने नाबालिक को डॉक्टरी परिक्षण के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तालाश जारी है।

यह भी पढ़ें... महिला का आरोप- MMS बनाकर पति ने कराया गैंगरेप, अननेचुरल सेक्स

क्या है मामला

-भवन थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई के सोहनलाल की 14 साल की पुत्री मुन्नी (काल्पनिक नाम ) को रात को अपने परिजनों के साथ घर मेंं सो रही थी।

- गांव के ही 3 युवक दीपक,सतीश और जॉनी ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर सबको डरा-धमकाकर मुन्नी का अपहरण कर लिया।

-उसे उठाकर खेत में ले गए और तीनोंं ने उसके साथ गैंगरेप किया।

-पीडितोंं ने थाने पहुंंचकर तीनोंं युवकोंं के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

-पुलिस नाबालिक को डाॅॅक्टरी परिक्षण के लिए भेज आरोपियोंं की तालाश कर रही है।

पहले भी हो चुका है इसी नाबालिक बच्ची के साथ रेप

- 1 साल पहले भी इसी नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ था ।

-जिसका मुकदमा पीड़िता की तरफ से दर्ज कराया गया था।

- गैंगरेप के उसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव लगातार बनाया जा रहा था ।

- जब पीड़ित नही माने तो दोबारा अपहरण कर गैंगरेप किया गया।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि

-सोहन लाल कश्यप तहरीर लेकर आया था ।

-उसकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पीडिता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story