TRENDING TAGS :
Ghazipur News: तीन करोड़ रुपये की हिरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
Ghazipur Crime News: यूपी के गाजीपुर जनपद (Ghazipur District) की पुलिस (UP Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गाजीपुर पुलिस ने तीन करोड़ हिरोइन व कच्चे माल के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Ghazipur Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद (Ghazipur District) की पुलिस (UP Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गाजीपुर पुलिस ने तीन करोड़ हिरोइन व कच्चे माल के साथ तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह (SP Rambadan Singh) ने तस्करों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मोर्या (Inspector in-charge Kotwali Vimlesh Kumar Morya) 6 जनवरी को लंका के गेट नम्बर तीन पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की चेकिंग के दौरान ही गोराबाजार चौकी प्रभारी अरूण कुमार मिश्र (Gorabazar outpost in-charge Arun Kumar Mishra) व स्वाट टीम भी पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी के अभी बातचीत चल ही रही थी की तभी मुखबिर से सुचना मिला की दो चारपहिया वाहन जाइलो व स्विफ्ट डिजार वाहन से दोनों वाहनों में दो दो सवार जो व्यक्ति है।
चेकिंग के दौरान वाहन सहित तस्करों को गिरफ्तार किया गया
नशीला पदार्थ (alcoholic substance) के बजार में संलिप्त है। वो जंगीपुर से जमनियां मोड़ होते हुए जाने वाले है।जिनके पास हिरोइन व अफिम से हिरोइन बनाने का रसायनिक समान भी है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की मुखबिर द्वारा दिये हुए सूचना के उपरांत वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया गया। तभी मुखबिर द्वारा बताये हुए वाहन दिखाई दिये। तभी चेकिंग के दौरान वाहन सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया (smugglers arrested)। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना, विनय कुमार, प्रेमचंद भारती और अमित कुमार हैं।
बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की पकड़े गये चारो अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक की सफेद पन्नी में चार व्यक्तियो से क्रमशः 900 ग्राम, 600 ग्राम, 700 ग्राम व 800 ग्राम कुल 03 किग्रा0 नाजायज नशीला पदार्थ हेरोइन (कच्चा माल क्रूड) व सफेद नीले रंग की प्लास्टिक की 03 बाल्टीयो मे प्रत्येक मे क्रमशः 05- 05 किग्रा केमिकल कुल 15 किलो ग्राम कूड आयल, जमा तलाशी से नगद 1130/- रूपये नगद , 06 अदद मोबाईल ( 02 की-पैड व 04 एन्ड्रायड मोबाईल) व 02 चार पहिया वाहन ( UP 61 U 4047 महिन्द्रा जैलो, UP 61 AD 8955 स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुआ । बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।पुलिस अधीक्षक ने बताया की चारो अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022