×

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

यह महिला खुलेआम जुए का फड़ संचालित करती है। यह दबंग लड़की सिर्फ जुआड़ियों को फड़ की सुविधा ही नहीं देती, बल्कि खुद भी उनके साथ बैठ कर जुआ खेलती है।

zafar
Published on: 6 May 2017 9:08 PM IST
जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस
X

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

आगरा: जुआ खेलने की बात हो तो आंखों के सामने फड़ बिछा कर बैठे कुछ मवाली टाइप कुछ लड़कों की तस्वीर सामने आती है। फड़ पर कुछ पैसे पड़े होते हैं और चारों तरफ बैछे लोगों के हाथों में पत्ते दिखाई देते हैं। लेकिन आगरा की ताजगंज पुलिस एक ऐसी लड़की की तलाश में है, जो मॉडर्न है और खुलेआम सड़क के किनारे बैठ कर जुआ खेलती है। दबंग किस्म की यह लड़की खुद जुए का फड़ लगाती है, जहां लोग जुआ खेलने आते हैं।

लड़की सजाती है जुए की फड़

ताजगंज थाना इलाके की यह महिला खुलेआम जुए का फड़ संचालित करती है। यह दबंग लड़की सिर्फ जुआड़ियों को फड़ की सुविधा ही नहीं देती, बल्कि खुद भी उनके साथ बैठ कर जुआ खेलती है।

जानकारी के अनुसार ताज गंज थाना क्षेत्र में अंसल टाउन जगह है जहां कई बिल्डिंग्स बन रही हैं और काफी निर्माण हो चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां एक दबंग युवती रोजाना जुए की फड़ लगाती है और दूर दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं। इस दौरान युवती खुद भी खेलती है और जुआड़ियों से दबंगई के साथ पेश आती है।

शनिवार को जब लड़की ने फड़ बिछाई और जुआड़ियों को जमा करके दांव लगाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद किसी जुआड़ी ने ही मोबाइल फोन के कैमरे से उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। जुआड़ी लड़की का यह वीडियो कुछ ही देर में आगरा और आसपास व्हाट्सऐप से जुड़े लोगों में फैल गया।

जांच के आदेश

इस संबंध में जब एसपी सिटी अनुपम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीधे उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। एसपी सिटी ने कहा कि ताजगंज थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिये जा रहे हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

जुए की महफिल सजाती है दबंग लड़की, वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस



zafar

zafar

Next Story