×

मंगेतर के साथ मिलकर लाखों की चोरी, मकान मालिक के घर को बनाया निशाना

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 1:50 PM IST
मंगेतर के साथ मिलकर लाखों की चोरी, मकान मालिक के घर को बनाया निशाना
X

मेरठ / मुजफ्फरनगरः नई मंडी थाना क्षेत्र में दस लाख की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवती और उसके मंगेतर को पुलिस ने अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया है। बंटी और बबली की स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी चोरी के माल को बेचकर शादी करने वाले थे।

पुलिस ने दोनों के पास से चोरी किए गए लाखों के सोने के आभूषण और नकदी बरामद कर ली है।

आरोपी युवक और युवती आरोपी युवक और युवती

क्‍या है मामला

-मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेलनगर में बीती 24 मई को रामबीर अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गया था।

-कई वर्षों से उसी मकान में किराए पर रह रही पूजा और उसकी मां घर में अकेली थी।

-इसका फायदा उठाते हुए पूजा ने अपने मंगेतर वैभव के साथ मिलकर मकान मालिक के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।

-बंटी और बबली स्टाइल में इस जोड़े ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी समेत 40 तोले सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी के बाद बरामद किया गया सामान देखती पुलिस चोरी के बाद बरामद किया गया सामान देखती पुलिस

-घटना की सूचना पर मंडी पुलिस ने घटना का खुलासा किया है।

-पुलिस ने पूजा और उसके मंगेतर वैभव को अरेस्ट कर 52 हजार की नकदी के साथ लाखों की ज्वेलरी बरामद की है।

-सीओ मंडी अरुण कुमार की माने तो 24 मई को मंडी क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी।

-चोरी की जो तहरीर मिली थी। उसमे एक लाख चालीस हजार रुपए और लगभग चालीस तोले सोना जाने की बात कही गई थी।

-इसमें दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। लगभग सारा माल बरामद कर लिया है।

मकान मालिक रामवीर सिंह ने बताया

-मैं अपने परिवार के साथ बाहर गया था।

-घर में किरायेदार की लड़की अकेली रह रही थी।

-उसकी शादी तय हो गई थी उसने अपने होने वाले पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

लड़की की मां ने क्या कहा

-हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि बेटी की शादी हाई फाई कर सकें।

-हमने शादी में 60-70 हजार रुपए खर्च करने के लिए सोचा था।

-लेकिन मेरी लड़की के अरमान बहुत ऊंचे थे। वो शादी शादी के लिए 'बैंकेट हॉल' बुक कराना चाहती थी ।



Newstrack

Newstrack

Next Story