TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में ताबड़तोड़ तीन युवकों की लाश मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

गोरखपुर जिले में एक के बाद एक तीन युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दो युवकों की लाश जहां रेलवे ट्रैक पर मिली है, तो वहीं एक युवक की लाश नाले में उतराती हुई मिली है।

Purnima Srivastava
Published on: 25 Aug 2021 3:19 PM IST
Sensation, murder or suicide due to the discovery of dead bodies of three youths in Gorakhpur
X

गोरखपुर में तीन युवकों की लाश मिलने से सनसनी: कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया

Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बुधवार को एक के बाद एक तीन युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दो युवकों की लाश जहां रेलवे ट्रैक पर मिली है, तो वहीं एक युवक की लाश नाले में उतराती हुई मिली है। पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पिपराइच इलाके में एक हफ्ते में पांच लाशें मिलने से पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं।

जिले के पिपराइच इलाके में एक बार फिर एक साथ दो युवकों की रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हुई हुई है। पिपराइच के गढ़वा रेलवे ढाले के समीप पोल संख्या 376/9 के परस बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की ट्रेन से कटी लाश देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की पहचान पिपराइच के वार्ड नम्बर 3 निवासी शानू खां (21) और मुड़ेरी गढ़वा गांव के आबिद अली(22) के रुप में हुई। मृतक शानू के पिता राजू खां ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की रात 8 बजे से घर से गायब था। उसे उसका दोस्त आबिद अली घर बुलाकर ले गया था। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी हुई।

पुलिस दोनों युवकों को नशाखोर बता पल्ला झाड़ रही

आबिद अली बड़ेगांव में किराया घर लेकर परिवार से अलग रहता था। उसकी आदत से परिजन भी परेशान रहते थे। लोगों ने बताया कि सम्भवतः आज भोर में युवक रेल ट्रैक पर बैठकर गांजा पी रहे होगें और ट्रेन के चपेट में आ गये। पिपराइच थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर के सूचना पर शव बरामद किया गया। युवकों की पहचान हो गई है। दोनों नशा करते थे।

पानी में उतराती हुई मिली युवक की लाश

चिलुआताल इलाके के बरगदवा जंगल बहादुर अली शाह के पास बुधवार की सुबह नाले में उतराती हुई लाश देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। इंस्पेक्टर चिलुआताल जेएन शुक्ला ने बताया कि युवक की लाश किसी दूसरे इलाके से बहकर आई है। उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष होगी। मृतक नीली जींस और शर्ट पहन रखा था।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story