TRENDING TAGS :
Gorakhpur Tragedy: राजीव मिश्रा STF के लिए भी बने मुसीबत
कानपुर: गोरखपुर मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी को यूपी एसटीएफ ने एक नामी वकील के घर से धर दबोचा। एसटीएफ राजीव और उनकी पत्नी को गोरखपुर ले गई, लेकिन टीम को वापस कानपुर लौटना पड़ा। यहां दोनों का मेडिकल कराया गया और किदवई नगर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तारी दिखाने के बाद कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेना पड़ा।
ये भी देखें:अखिलेश के करीबी नेता पर मामला दर्ज, नौकरी के नाम पर ठगे लाखों
ये भी देखें:शेकतकर समिति की सिफारिशें मंजूर, 57000 सैनिकों की दोबारा तैनाती होगी
किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत स्थित एक नामी वकील के घर से डा. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ दोनों की गिरफ्तारी गोरखपुर से दिखाने की फिराक में थी। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ फौरन दोनों को लेकर लखनऊ चली गई थी और फिर गोरखपुर के लिए रवाना हो गई थी। जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह खबर सामने आई एसटीएफ के लिए मुश्किल खड़ी हो गई।
ये भी देखें:शिमला रेप केस में पुलिस का सच जान, आपका उठ जाएगा विश्वास
बीते मंगलवार देर रात एसटीएफ चोरी चुपके दोनों को लेकर गोरखपुर से कानपुर आई, और रात में ही उनका सीएमओ के माध्यम से मेडिकल कराया। सुबह जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया और रिमांड में लेकर गोरखपुर चली गई।