×

शादी में जाने के लिए नहीं मिले जेवर, तो नाती ने 92 साल की नानी का किया ये हाल

By
Published on: 19 Jun 2017 12:15 PM IST
शादी में जाने के लिए नहीं मिले जेवर, तो नाती ने 92 साल की नानी का किया ये हाल
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। जहां ननिहाल में रह रहे नाती ने अपनी नानी की गोली मारकर हत्या कर दी। 92 साल की नानी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने शादी में जाने के लिए जेवर देने के लिए इंकार कर दिया था। फिलहाल हत्यारोपी नाती फरार है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

क्या है पूरा मामला

-घटना थाना पुवायां क्षेत्र के इमलिया गांव की है, जहां की रहने वाली 92 साल महिदेई नाम की बुजुर्ग महिला ने अपने नाती अवधेश को बचपन से पाला था।

-नानी अपने नाती अवधेश को बहुत लाड़-प्यार करती थी, लेकिन आज उसका लाङ दुलार ही उसके लिए मौत के सबब बन गया।

-बताया जा रहा है कि आज अवधेश जब काम पर से लौटकर घर आया तो उसे अपने साढू की शादी में जाना था।

-शादी में जाने के लिए अवधेश ने अपनी नानी से पत्नी के लिए शादी में जाने के लिए जेवर मांगे थे।

आगे की स्लाइड जानिए क्यों किया नाती ने ये काम

-लेकिन नानी ने सुरक्षा की दृष्टि से जेवर देने से मना कर दिया।

-इसी बात से नाराज होकर अवधेश लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उसने 92 साल की बुजुर्ग नानी को गोली से उड़ा दिया।

-गोली लगने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद अवधेश मौके से फरार हो गया।

-सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

यह है पुलिस का कहना

-इंस्पेक्टर अशोक पाल का कहना है कि अवधेश नाम के युवक ने अपनी 92 साल की नानी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

-जेवर को लेकर हत्या की गई है।

-हत्या के बाद से आरोपी अवधेश फरार है।

-गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगे की स्लाइड में देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें



Next Story