TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाईटेंशन लाइन से टकराई दूल्‍हे की बग्घी, कूदकर बचा ली जान, 2 की मौत

Newstrack
Published on: 14 July 2016 12:32 PM IST
हाईटेंशन लाइन से टकराई दूल्‍हे की बग्घी, कूदकर बचा ली जान, 2 की मौत
X

मेरठ: खानपुर बांगर गांव में बरात में डांस के दौरान दुल्हे की बग्घी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। दुल्हें ने बग्घी से झलांग लगाकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन, इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह झुलस गए। मंजर इतना भयानक था कि बग्घी के ऊपरी मंजिल तक आग की लपटे उठ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हन भी बेहोस हो गई।

शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। किसी ने सोचा नही था कि ऐसा कहर टूट पड़ेगा। दूल्हे की बग्घी में करंट दौड़ते ही भगदड़ मच गई। मंजर यह था कि हर कोई जान बचाने के लिए चीख रहा था।

दूल्हे ने लगाई छलांग

-खानपुर बांगर गांव में करीब दस बजे की है जब बरात दुल्हन के घर जा रही थी।

-डीजे पर डांस के दौरान बराती और जनाती जश्न में डूबे थे।

-दुल्हन और उसके परिजन बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

-डीजे पर करीब 20-25 लोग डांस की मस्ती में डूबे थे।

-बारात अभी दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर ही पहुंची थी।

-इसी दौरान 7-8 बराती बग्घी पर डांस कर दूल्हे से भी डांस की जिद करने लगे।

-बरात हाईटेंशन लाइन के पास पहुंची तो अचानक दूल्हे छोटू को लाइन से टकराने का अंदेशा हुआ।

-उसने शोर मचाते हुए बग्घी से छलांग लगा दी और बग्घी करंट की चपेट में आ गई।

-मंजर इतना भयानक था कि बग्घी के ऊपरी मंजिल तक आग की लपटे उठ गईं।

-करंट ने बग्घी पर मौजूद युवकों को सड़क पर फेंक दिया।

2 की मौत, 8 घायल

-हाईटेंशन लाइन से हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए।

-मरने वालों में खानपुर निवासी रवि, जबकि विनोद दूल्हे का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

-बताया जा रहा है इन लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर है।

बेहोश हुई दुल्हन

-जैसे ही दूल्हे को करंट लगने और दो लोगों की मौत की जानकारी दुल्हन को हुई तो वह बेहोश हो गई।

-दुल्हन के घर पर चीख-पुकार मच गई और काफी देर बाद उसे होश आने पर जानकारी दी गई।

-गांव के लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े।

-हादसे के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने फेरों की रस्म की बात कही तो कुछ लोगों ने कहा कि जो रस्म है उसे पूरा कर लिया जाए।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story