×

जीआरपी ने पकड़ा शातिर लुटेरा, बोला- मेरे रिश्तेदार हैं पुलिस ऑफिसर

sujeetkumar
Published on: 26 Dec 2016 6:55 PM IST
जीआरपी ने पकड़ा शातिर लुटेरा, बोला- मेरे रिश्तेदार हैं पुलिस ऑफिसर
X

लखनऊ: राजधानी में राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को एक शातिर लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने जीआरपी के सिपाही को अपने रसूख का हवाला देकर अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी पोल खुलने लगी तो वह जीआरपी के सिपाही को धक्‍का देकर भागने लगा। चारबाग जीआरपी इंस्‍पेक्‍टर सुशील सिंह और उनकी टीम ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने यात्रियों को बातों के जाल में फंसाकर टप्पेबाजी करने से लेकर चोरी और लूट की घटनाएं कबूली हैं। पकड़ा गया आरोपी बाबा पठान सीतापुर जिले का वांछित अपराधी है।

2000 और 500 के नए नोट बरामद

-एसपी जीआरपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि जीआरपी द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है।

-जीआरपी चारबाग द्वारा क्रिसमस वाले दिन दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पार्सल घर के पास रेलवे कैंटीन से शुएब खां उर्फ बाबा पठान नामक अपराधी को पकड़ा गया है।

-उसके पास से एक लाख पांच हजार नौ सौ रूपए नगद, 4 पासबुक, दो चेक बुक समेत कई एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं।

-नगद में बरामद रकम 2000 और 500 के नए नोटों में थी।

-इसके अलावा उसके पास से 17 बैगों की भी बरामदगी हुई है।

-इसमें चाभियां, कपड़े, सहित यात्रियों के कई सामान बरामद हुए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

मोबाइल, लैपटाप सहित गैजेट का शौकीन है लुटेरा

-आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ तीन अन्‍य लोग भी घटना में शामिल हैं।

-इनका मास्‍टर माइंड राम प्रकाश तिवारी पेशे से वकील है।

-इसके अलावा इनके साथ मोहित तिवारी और हसीब नामक अपराधी शामिल हैं।

-ये सब मिलकर प्‍लान बनाकर घटना को अंजाम देते थे।

-पकड़ा गया अपराधी बाबा पठान गैजेट का शौकीन है।

-जीआरपी ने उसके पास से एक नया होम साउंड सिस्‍टम, ऐसर का लैपटाप, सैमसंग के स्‍मार्ट फोन सहित काफी सामान बरामद किया है।

आरोपी शुएब है पुरान हिस्ट्रीशीटर

-आरोपी शुएब खां सीतापुर जिले के थाना मिश्रिख के औरंगाबाद का रहने वाला है।

-उसने पूछताछ में सुल्‍तानपुर, लखनऊ और वाराणसी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है।

-उसकी निशानदेही पर काफी कुछ बरामदगी भी हुई है।

-उसके साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

-आरोपी शुएब पर गैंगस्‍टर सहित करीब 12 संगीन केस दर्ज हैं।

जीआरपी की टीम को मिलेगा पांच हजार का पुरस्‍कार

-एसपी जीआरपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि जीआरपी ने काफी अच्‍छा काम किया है।

-इस गुडवर्क में सीओ जीआरपी आरडी यादव, इंसपेक्‍टर जीआरपी सुशील कुमार सिहं, एसआई गौरी शंकर, एसआई अजीत शुक्‍ला, एसआई संतोष राय, एसआई मनोज राना, कांस्‍टेबल रमेश यादव, शैलेंद्र कुमार, अंजनी त्रिपाठी, अरूण सिहं शामिल रहे।

-पूरी टीम को पांच हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्‍कृत किया जाएगा।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story