TRENDING TAGS :
Hapur Crime News: नकली डीजल के रैकेट का भंडाफोड़, नकली डीजल मोबिल ऑयल पकड़ा गया
Hapur Crime News:हापुड़ में इससे पहले भी दुकानों पर नकली डीजल व मोबिल ऑयल बिकता हुआ पकड़ा जा चुका है। लेकिन नकली डीजल व मोबिल ऑयल की फैक्ट्री इस तरह से पहली बार पकड़ी गई है।
Hapud News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (District Hapur) में स्वर्ग आश्रम रोड (Swarg Ashram Road) स्थित मोहल्ला वैशाली कालोनी (Mohalla Vaishali Colony) स्थित एक गोदाम पर एसडीएम व डीएसपी (SDM and DSP Raid) की अगुवाई में टीम ने छापा मारा है, गोदाम के अंदर करीब 70 ड्रम ज्वलनशील पदार्थ के भरे हुए पाए गए, आशंका है कि गोदाम में नकली डीजल और मोबिल ऑयल (Fake Diesel and Mobil Oil) बनाने का कार्य हो रहा था, फिलहाल ड्रमों को कब्जे में लेकर पदार्थ की जांच की जा रही है और गोदाम मालिक की भी तलाश की जा रही है ।
किसी ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ग आश्रम रोड स्थित वैशाली कालोनी में स्थित एक गोदाम में नकली डीजल और मोबिल ऑयल बनाने का काम हो रहा है, सूचना पर एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ एसएन वैभव पांडेय व पूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ छापा मारा, गोदाम का ताला तोड़कर अंदर घुसी टीम ने यहां से करीब 70 भरे और 150 खाली ड्रमों को बरामद किए।
ड्रमों में ज्वलनशील तरल पदार्थ भरा हुआ था
इन ड्रमों में ज्वलनशील तरल पदार्थ भरा हुआ था, इनमें कुछ में डीजल जैसा पदार्थ जबकि कुछ में मोबिल ऑयल है, आशंका है कि गोदाम में मिलावट का कार्य किया जाता था, इसके बाद इसे जगह जगह सप्लाई किया जाता था, हालांकि तरल की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, वहीं इस पूरे मामले में जांच की जा रही है और मालिक की भी तलाश की जा रही है ।
नकली डिजल व मोबिल ऑयल बिकता हुआ पकड़ा गया था
हापुड़ में इससे पहले भी दुकानों पर नकली डिजल व मोबिल ऑयल बिकता हुआ पकड़ा जा चुका है। लेकिन नकली डीजल व मोबिल ऑयल की फैक्ट्री इस तरह से पहली बार पकड़ी गई है। पुलिस आसपास के जिलों में नकली डीजल व मोबिल आयल की आपूर्ति की आशां जता रही है। कुछ लोग पुलिस की नजर में आ गए हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021