×

हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवालीः लोहा व्यापारी से 3 लाख रुपए व कीमती दस्तावेज की लूट

Hapur Garhmukteshwar Kotwali: विरोध करने शोर मचा तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया, पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 2 Sep 2022 3:35 AM GMT
Hapur Garhmukteshwar Kotwali
X

Hapur Garhmukteshwar Kotwali 

Hapur Garhmukteshwar Kotwali यूपी के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली अन्तर्गत जवाहर गंज मंडी में लोहा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया हैं, जहाँ बदमाशों ने हथियारों के बल पर 3 लाख रुपए व कीमती दस्तावेज लूट लिए और इस दौरान विरोध करने शोर मचा तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है, घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार जवाहर गंज मंडी निवासी पुनीत गोयल मेरठ रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने लोहे और हार्डवेयर का व्यापार करते हैं, पीड़ित के अनुसार वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपने मकान के बाहर पहुंचे तो सामने के रास्ते से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर पहुंचे और उनसे रुपयों से भरा थैला लूट लिया, पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर बदमाश तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले, जिसके बाद पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के मौजूद लोग बदमाशों का पीछा करने लगे इतने में ही बाइक पर सवार लूट कर भाग रहे बदमाश एक वाहन से टकरा गए, जिससे उनकी बाइक गिर गई और बदमाश थैला लेकर पैदल भाग गए बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले, लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची साथ एसपी दीपक भूकर भी घटना स्थल पर पहुंच गए, इस दौरान व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई, आसपास की जगह फुटेज के आधार पर बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन बदमाश नहीं मिल पाए। घटना होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है, वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

मूलचंद सिंगल (गढ़मुक्तेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष) का कहना है कि घटना से व्यापारियों में दहशत और आक्रोश है। पुलिस को शीघ्रता से कार्रवाई कर अपराधियों पर एक्शन लेना चाहिए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story