×

Hapur: बदमाशों ने बैंक एजेंटों से लूटे लाखों, विरोध करने पर चालक को मारी गोली

Hapur: जनपद में बेखौफ कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने रुपए ले जा रहे बैंक एजेंटों से लाखों रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। वहीं, लूट का विरोध करने पर कार चालक को गोली मार दी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Aug 2022 9:45 PM IST
Hapur Crime News
X

घायल कार चालक।  

Hapur: जनपद में बेखौफ कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने रुपए ले जा रहे बैंक एजेंटों से लाखों रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर कार चालक को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

चार बदमाशों ने लूटे पैसे

जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब लाखों रुपए नकद लेकर बैंक एजेंट पिलखुवा से दिल्ली की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र (Thana Pilkhuwa Kotwali area) के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पहुंचे तभी दूसरी कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर कार चालक के कंधे पर बदमाशों ने गोली मार दी, गोली लगने से चालक घायल हो गया और बदमाश लाखों रुपए लेकर भाग खड़े हुए।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलने पर मेरठ जोन आईजी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी, फॉरेंसिक टीम व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच में जुट गई है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story