TRENDING TAGS :
Hapur News: कचहरी के बाहर हुए मर्डर का हुआ खुलासा, शूटरों को दी थी सुपारी, 4 आरोपी गिरफ्तार
Hapur: चार दिन पूर्व जनपद हापुड़ में कचहरी के बाहर बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर बदमाश लाखन की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Hapur: चार दिन पूर्व जनपद हापुड़ में कचहरी के बाहर बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर बदमाश लाखन की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस को अवैध देशी पिस्टल, 3 तमंचे, पल्सर बाइक और एक ब्रेजा कार बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि 2019 में हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र (Police Station Dhaulana Area) में हरियाणा से आई बारात में फायरिंग कर दूल्हे सचिन के चाचा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें हरियाणा की जेल में बंद लाखन पर षड्यंत्र का मुकदमा लिखा गया था। वहीं, जब लाखन को 16 अगस्त को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) पेशी पर लाई तो मृतक के भतीजे सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 12 लाख की सुपारी देकर लाखन की हत्या करवा दी, जिसमें शूटरों को ढाई लाख नकद दिया गया था। इस मामले में शूटरों की तलाश की जा रही है। आज हापुड़ एसपी दीपक भूकर (Hapur SP Deepak Bhukar) ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी ।
फरीदाबाद से पेशी के लिए आया था हिस्ट्रीशीटर लाखन
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा पुलिस की टीम फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड के गांव अनंगपुर के हिस्ट्रीशीटर लाखन को पेशी पर यहां लाई थी। तभी कचहरी गेट के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लाखन की हत्या कर दी गई थी। इस फायरिंग में हरियाणा पुलिस का सिपाही भी घायल हो गया था। मामले सात लोगों के खिलाफ नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया था। इस बीच सीओ सिटी वैभव पांडेय (CO City Vaibhav Pandey) का तबादला सोनभद्र कर दिया गया था।
कैदी की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कचहरी कांड का खुलासा करते हुए कैदी की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी ने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए 12.50 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने फरार 6 आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कैदी लाखन की गोलियां बरसाकर की थई हत्या
गौरतलब है कि मंगलवार को फरीदाबाद से पेशी पर आए कैदी लाखन की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिजनों ने 8 नामजद करते हुए 9 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराई थी। तभी से पुलिस की 6 टीम खुलासे में जुटी थी।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार: SP
रविवार को एसपी दीपक भूकर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने नाम सचिन उर्फ सच्चे निवासी अनंगपुर जनपद फरीदाबाद, मनीष चंदेला उर्फ मन्ना निवासी बुढाना जनपद फरीदाबाद , सतेंद्र उर्फ भोलू निवासी अनंगपुर जिला फरीदाबाद व अमित उर्फ काले निवासी अनंगपुर जनपद फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, 3 तंमचे व एक पल्सर बाइक व ब्रेजा कार बरामद की।
धौलाना में वर्ष 2019 में एक विवाह समारोह में सुधीर की हुई हत्या
एसपी ने बताया कि हापुड़ के धौलाना में वर्ष 2019 में एक विवाह समारोह में सुधीर की हत्या हुई थी। तभी से इस पूरे मामले की पटकथा लिखी गई थी। बदला लेने के लिए मृतक के भतीजे सुनील और भोलू ने हत्या करने के लिए 3 शूटर को 12.50 लाख में सौदा किया था। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मृतक सुधीर के भाई भोलू और भतीजे सुनील ने सुपारी दी थी, जिसमें 2.5 लाख रुपए एडवांस दिए थे। जबकि बाकि रुपए हत्या करने के बाद देने तय हुए थे। अभी तक इस मामले में पुलिस 10 लोगों की पहचान कर चुकी है। हालांकि बचे हुए 6 बदमाशों को पकड़ने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।