×

हर्ष फायरिंग ने ले ली 12 साल के मासूम की जान, दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति गंभीर

By
Published on: 30 April 2017 9:44 AM IST
हर्ष फायरिंग ने ले ली 12 साल के मासूम की जान, दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति गंभीर
X

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

मुजफ्फरनगर: मेरठ के मुजफ्फरनगर में उस समय एक शादी समारोह में खुशियां मातम में बदल गईं, जब घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

पर वहां से बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

-दरअसल नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में रतन सिंह की बेटी की बारात मेरठ थाना क्षेत्र के पावली, दौराला से आई हुई थी।

-दोपहर जब बारात घुड़चढ़ी के दौरान मंडप पर पहुंचने वाली थी, तभी नशे की हालत में धुत होकर बाराती लगातार फायरिंग करने लगे।

-बारातियों द्वारा की गई ताबड़-तोड़ फायरिंग में बारात देख रहे 12 वर्षीय मुनीर पुत्र इमरान के सिर में गोली लग गई।

-गोली लगने से मुनीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया।

-जिसके बाद बाराती मुनीर को उठाकर मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए।

-जहां उपचार के दौरान 12 वर्षीय किशोर मुनीर की मौत हो गई।

आगे की स्लाइड में जानिए कब हुआ ये दर्दनाक हादसा

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

-बताया जा रहा है कि इमरान बिलासपुर गांव का दामाद है और शादी समारोह में दावत खाने आया था। इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।

-घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बारातियों पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

दो समुदायों से जुड़ा है मामला

-मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

-हर्ष फायरिंग में मौत के मामले में पुलिस ने घराती और बाराती दोनों ओर से लगभग एक दर्जन लोगों पर आर्म्स एक्ट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस बेस पर पुलिस कर रही कार्रवाई

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

-पुलिस के मुताबिक दुल्हन के भाई द्वारा फायरिंग करने पर बच्चे की मौत हुई है। दुल्हन का आरोपी भाई फरार बताया जा रहा है।

-लेकिन समारोह के दौरान बन रही वीडियो कैसेट में सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा था, उन्हीं एविडेंस के बेस पर कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut

आगे की स्लाइड में देखिए इस घटना से जुड़ी तस्वीरें

harsh firing in mujaffarnagar, meerut



Next Story