TRENDING TAGS :
ये तो यूपी में ही हो सकता है जी! स्कूलों में दिला दी हिस्ट्रीशीटर को श्रद्धांजलि
बिजनौर : लगता है यूपी में महापुरुषों की कमी महसूस होने लगी है तभी तो बिजनौर जिले में शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एक नामचीन हिस्ट्रीशीटर की मौत पर कई सरकारी विद्यालयों में टीचरों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अवकाश घोषित कर दिया। मामला जब सार्वजनिक हुआ तो अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। और अब जिले के अधिकारी जांच का भरोसा दे रहे हैं।
ये भी देखें: धन्य है यूपी ! देखिए कैसे प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर के नाम पर BJP का प्रचार
3 दिन पहले धामपुर के एक वांटेड हिस्ट्रीशीटर शाहिद अली की अपने ही तमंचे से चली गोली से मौत हो गई थी। शाहिद के खिलाफ धामपुर थाने सहित कई थानों में लूट, हत्या, चोरी सहित कई गंभीर अपराधों के 25 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मृतक शाहिद जिले का नामचीन अपराधी था।
शाहिद का छोटा भाई नदीम नगीना के अभिनव जूनियर कन्या स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है। बीती 9 अक्टूबर को उसकी मौत के बाद नगीना नगर के 6 स्कूलों में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया।
ये भी देखें: जय हो! अब यूपी के 5 हजार प्राइमरी स्कूल बनेंगे English Medium
इस कारनामे को अंजाम तक ले जाने में अजीम नाम के एक अध्यापक और शिक्षाधिकारी देशराज वत्स का बड़ा योगदान रहा है।
वत्स के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर को अभिनव जूनियर कन्या स्कूल लुहारी सराय, प्राथमिक स्कूल अकबराबान, प्राथमिक स्कूल पहाड़ी दरवाजा, प्राथमिक स्कूल बारादरी, प्राथमिक स्कूल लुहारी सराय प्रथम, प्राथमिक स्कूल लुहारी सराय द्वितीय में श्रधांजलि अर्पित की गई और आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया।