×

अफेयर से नाराज पिता ने चढ़ाई बेटी की बलि, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

sudhanshu
Published on: 20 Oct 2018 5:37 PM IST
अफेयर से नाराज पिता ने चढ़ाई बेटी की बलि, पुलिस ने किया अरेस्‍ट
X

बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपनी बेटी की इसलिए कर दी कि उसकी बेटी का गांव के किसी युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। गांव में प्रेमप्रसंग के चलते युवती के परिवार की बदनामी हो रही थी। पिता ने बदनामी से बचने के चलते अपनी पुत्री की बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के मकसद से शारदा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए, इसके बाद पिता को अरेस्‍ट कर लिया गया।

भाई भी मर्डर में शामिल

पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को शारदा नहर से एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव मिला था। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि युवती देवरनिया थाना क्षेत्र के मुड़िया हाफिज की रहने वाली है। जब पुलिस ने गांव जाकर मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला असली मामला प्रेम प्रसंग का है और युवती के पिता और भाई अपनी इज़्ज़त की खातिर अपनी बेटी की हत्या की है। जब पुलिस ने मामले के संबंध में कढ़ाई से पूछताछ की तो पिता और भाई ने अपना जुल्म कबूल कर लिया। एसपी ग्रामीण सतीश कुमार सिंह के अनुसार पिता बन्ने खा पुत्र कासिम अली के साथ मिलकर युवती की हत्या की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल भेजा जा रहा है साथ हत्या में इस्तेमाल की गई एक रस्सी और एक सरिया, एक छोटा कपड़ा बरामद किया है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story