×

लोहे की रॉड से पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, सास-ससुर और देवर पर भी आरोप

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 2:13 PM IST
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, सास-ससुर और देवर पर भी आरोप
X

बागपत: एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार होना पड़ा है। एक पति(योगेश) ने 14 साल बाद अपनी पत्नी का बड़ी बेरहमी से मर्डर कर दिया। उसने पत्नी(अनीता) के सिर पर लोहे की राॅड से एक के बाद एक कई वार किए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हत्या में अनीता की सास राजकली, ससुर रामफल और देवर कंवरपाल भी आरोपी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजकली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला?

-बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के मलकपुरी गांव में आरोपी योगेश रहता है।

-योगेश की बसी गांव की रहने वाली अनीता से 14 साल पहले शादी हुई थी।

-उसके 10 साल की एक बेटी 'तनु' और 8 साल का एक बेटा 'कुनाल' है।

-शादी के बाद से ही योगेश अनीता से मारपीट करता था।

-कई बार विवाद बढ़ा, लेकिन हर बार समझौता हो जाता था।

एक सप्ताह पहले ससुराल आई थी मृतका

-काफी समय से अनीता अपने मायके बसी गांव में ही रह रही थी।

-मृतका एक सप्ताह पहले ही अपनी ससुराल मलकपुर आई थी।

-सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और योगेश ने अनीता की हत्या कर डाली।

-बड़ौत के मलकपुर गांव में हुई इस घटना से इलाका सहम उठा।

मृतका की 14 साल की बेटी 'तनु' और 8 साल का एक बेटा 'कुनाल'। मृतका की 14 साल की बेटी 'तनु' और 8 साल का एक बेटा 'कुनाल'।

घटना के बाद मौके पर जमा भीड़। घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

जांच में जुटी है पुलिस

-फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

-मौके पर एसपी बागपत रवि शंकर छवि भी पहुंचे।



Newstrack

Newstrack

Next Story