×

पत्‍नी के गुटखा खाने की आदत से हुई घर में कलह, गुस्‍से में पति ने मार दी गोली

By
Published on: 12 Oct 2016 3:59 PM IST
पत्‍नी के गुटखा खाने की आदत से हुई घर में कलह, गुस्‍से में पति ने मार दी गोली
X

महोबा: पत्नी की गुटखा खाने की आदत से नाराज पति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पति हर रोज पत्नी को गुटखा न खाने की हिदायत देता रहता था, लेकिन पत्नी नहीं मानी। वहीं मायके वालों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-यूपी के महोबा के थाना खन्ना अंतर्गत गांव अटघार की यह पूरी घटना है।

-भूपत कुशवाहा ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

-इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

-डेढ़ वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश निवासी पूजा का विवाह अटघार निवासी भूपत से हुआ था।

-भूपत अपनी पत्नी के गुटखा खाने की आदत से परेशान था।

गुटखा को लेकर आएदिन होता था झगड़ा

-गुटखा खाने की लत को लेकर आएदिन पति पत्नी में विवाद होता रहता था।

-मंगलवार शाम भी जब पूजा गुटखा खा रही थी तो भूपत ने उसे समझाया और देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

-गुस्से में पति भूपत ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया। --गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें और तस्‍वीरें...

murder

police



Next Story