×

खनन में वर्चस्‍व की जंग, कोतवाली के सामने ही होने लगी तू-तू-मैं-मैं

sudhanshu
Published on: 7 Oct 2018 3:33 PM IST
खनन में वर्चस्‍व की जंग, कोतवाली के सामने ही होने लगी तू-तू-मैं-मैं
X

सहारनपुर: खनन परिवहन की सरकारी परमीशन की आड़ में खनिज का अवैध परिवहन भी बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है। खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद है कि माफियाओं के दो गुट सरेआम कोतवाली के सामने ही बीच सड़क पर आपस में भिड़ गए। एक गुट दूसरे गुट के लोगों पर उनकी खनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़वाने का आरोप लगाते नज़र आये इस गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों की खनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां भी कोतवाली के सामने रुकवा ली। दोनों गुटों के लोग आपस में तू-तू-मैं-मैं करने लगे। बाहर सड़क पर हंगामा होता देख पुलिस ने रोकी गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सरकारी परमिशन होनी बता कर वहां से निकलवा दिया।

अवैध खनन कर रहे वाहनों को पकड़ने पर हुआ बवाल

कोतवाली पुलिस ने सुबह गंदेवड़ तिराहे से खनिज से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ था। दो चालक भी मौके से गिरफ्तार किए गए थे। इसका पता चलने पर ट्रैक्टर ट्रालियों से खनिज का परिवहन करा रहे माफिया के लोग कोतवाली के गेट पर पहुंच गए और यहां खनिज लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक लिया। ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोकने पर खनन माफियाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले वाले गुट के लोग दूसरे गुट के लोगों पर उनकी ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़वाने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था, कि जब पुलिस ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया, तो और लोगों की ट्रैक्टर-ट्रालियां क्यों निकल रही है। कोतवाली के गेट पर हो रहे हंगामें को सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ कर बाहर आए और रोकी गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को यह कहते हुए निकलवा दिया, कि यह सरकारी परमिशन पर आ रही है। कोतवाली के गेट पर खनन माफियाओं की भिड़ंत ने अवैध खनन एवं खनिज के परिवहन में पुलिस पुलिस की भूमिका से एक बार फिर पर्दा उठा दिया है।

हालांकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह का कहना था, कि कोतवाली के गेट पर रोकी ट्रैक्टर-ट्रालियां परमिशन पर जा रही थी। सूत्रों की माने तो सुबह गंदेवड़ से पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रालियां अवैध रूप से खनिज लेकर जा रही थी। पकड़े गये खनन माफियाओ के खिलाफ पुलिस ने रिपार्ट दर्ज कर ली है बेहट पुलिस ने गंदेवड़ तिराहे से पकड़ी गई खनिज से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ने के बाद सीज कर दिया और पकड़े गए उनके चालकों के खिलाफ एजाज पुत्र इरशाद, महताब पुत्र इरशाद, मीर आलम पुत्र राशिद निवासी ग्राम लोदीपुर के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक मुर्सलीन पुत्र तासीन निवासी गांव तेलपुरा थाना बुग्गावाला (उत्तराखंड) की तरफ से अमीर आलम पुत्र राशिद एवं मुशरिक पुत्र मरगूब निवासी गांव लोदीपुर के खिलाफ खनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोककर जबरन प्रति ट्रैक्टर एक हजार रुपये मांगने और खनिज न ले जाने देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story