×

गन्ने के खेत में चल रही थी अवैध असलहा बनने की फैक्ट्री, एक आरोपी गिरफ्तार

sujeetkumar
Published on: 12 Jan 2017 6:19 PM IST
गन्ने के खेत में चल रही थी अवैध असलहा बनने की फैक्ट्री, एक आरोपी गिरफ्तार
X

पकड़े गए आरोपी की फोटो

शाहजहांपुर: यूपी में चुनाव के करीब आते ही पुलिस भी काफी चुस्त नजर आ रही है। इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस ने एक अवैध असलहा बनने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। फैक्ट्री पिछले काफी वक्त से गन्ने के खेत में चल रही थी। पुलिस ने मौके से तमंचे बनाते हुए एक शख्स को अरेस्ट किया है। साथ ही भारी मात्रा में अधबने तमंचे, बंदूकें और तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

क्या है मामला?

मामला सिंधौली थाना क्षेत्र के तेरा गांव का है।

गांव का मसूद पिछले करीब चार साल से गांव के ही करीमुलला के गन्ने के खेत में अवैध असलहा फैक्टरी चला रहा था।

एएसपी रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि सिंधौली इंस्पेक्टर केके तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी।

गांव के गन्ने के खेत में शस्त्र फैक्ट्री चल रही है।

मौके पर भारी तादाद में बने अधबने तमंचे और बंदूकें बनने के उपकरण मिले।

इसके साथ ही तमंचा बनाने वाला मसूद भी मौके पर मौजूद था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

आरोपी मसूद के मुताबिक

आरोपी मसूद की माने तो वह चार साल पहले भी तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है।

वह एक महिने में चार से पांच तमंचे बनाकर बीसलपुर के एक शख्स को बेचता था।

एक तमंचे की कीमत 2500 रुपए लेता था ।

एक तमंचा बनाने की लागत मात्र 450 होती हैं।

वह गांव के ही अतीक से दोस्ती करके इस धंधे में आ गया था।

वह तमंचा बनाने का काम करता था उसके साथ दोस्ती होने की वजह से वह तमंचे बनाने लगा।

इस्पेक्टर सिंधौली केके तिवारी के मुताबिक

पुलिस बल के साथ गन्ने के खेत छापा मारा गया।

वहां से मसूद को तमंचे बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

साथ ही मौके से तीन देसी तमंचे, एक पौनिया, एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस, पांच तमंचे अधबने बरामद किए ।

एएसपी की माने तो पिछले काफी वक्त से वह तमंचे बनाने का काम करता था।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी मसूद को अरेस्ट कर लिया है।

साथ ही जिसको ये शख्‍स तमंचे बेचने का काम करते थे उसकी भी तलाश की जा रही है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story