×

CCTV: शोरूम में कैद हुई युवक की दबंगई, शराब पीने के बाद की फायरिंग

Newstrack
Published on: 20 May 2016 5:29 PM IST
CCTV: शोरूम में कैद हुई युवक की दबंगई, शराब पीने के बाद की फायरिंग
X

मथुरा: थाना हाईवे के पास स्थित एक ऑटो शोरूम के अंदर सरेआम दबंगई का मामला सामने आया है। यहां एक बेखौफ दबंग ने शोरूम में शराब पीने ने बाद जमकर फायरिंग की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-एनएच 2 हाईवे पर गोधवध्रन चौराहे के पास खण्डेलवाल ऑटोमोबाइल्स के नाम से बजाज ऑटो का शोरूम है

-गुरुवार को आलोक शर्मा नाम का एक युवक अपनी बाइक की सर्विस कराने के लिए आया।

-वह पहले से ही नशे में था, आलोक ने शोरूम के पिछले हिस्से में स्थित वर्कशॉप में बैठकर खुलेआम शराब पीना शुरू कर दिया।

-वर्कशॉप के कर्मचारियों ने आलोक को जब ऐसा करने से मना किया गया तो वो आग बबूला हो गया।

-उसने कर्मचारियों को धमकाते हुए गालियां देना शुरू कर दी।

-इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया और फिर फायरिंग कर दी।

-फायरिंग के बाद आलोक अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया।

क्‍या कहती है पुलिस

-एसओ हाईवे सुबोध यादव इस घटना की जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।

-वहीं शोरूम प्रबंधन की मानें तो आरोपी आलोक के खिलाफ थाना हाईवे में तहरीर दी गई है।

-लेकिन पुलिस ने हाईवे थाना क्षेत्र में ही रहेने वाले अलोक के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।



Newstrack

Newstrack

Next Story