TRENDING TAGS :
शर्मनाक: सामने आया पुलिस का संवेदनहीन चेहरा, नन्हें मासूमों से उठवाईं शराब की पेटियां
मथुरा: एक तरफ जहां योगी सरकार आने के बाद पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखने लगा है, वहीं कुछ वर्दीधारी अभी भी सचेत नहीं हुए हैं। उन्हें कोई चिंता नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं? योगी सरकार में पुलिस का ये कारनामा देख आप खुद चौंक जाएंगे। इसे वर्दी का नशा कहें या उन मासूमों की मजबूरी, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
-मथुरा के राया थाने में खुद पुलिसवालों ने बच्चों से शराब की पेटियां उठवाईं।
-शराब की बोतलें उठाने वाले बच्चों की उम्र 6 से 12 साल के बीच थी।
-दरअसल मथुरा के राया थाने में अवैध शराब नष्ट कराई जा रही थी।
-पुलिस और आबकारी इंस्पेक्टर की मौजूदगी में इन मासूमों से शराब की बोतलें उठवाईं गईं।
-ये देशी शराब की पेटियां मथुरा पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ी थीं, जो कि अवैध रूप से बेचने के लिए मथुरा लाई गई थी।
-इस अवैध शराब को नष्ट कराने के लिए मथुरा पुलिस और आबकारी के लोग बच्चों को 300 रूपए मजदूरी पर ले आए और उनसे इन अवैध शराब की पेटियों को उठवाया।
आगे की स्लाइड में देखिए कैसे बच्चे उठा रहे शराब की बोतलें
आगे की स्लाइड में देखिए कैसे बच्चे उठा रहे शराब की बोतलें