×

UP ATS को सौंपी गई हिज़्ब उल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी नसीर की जांच, साथियों की तलाश

एटीएस संदिग्ध आतंकी गिर नसीर अहमद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। नसीर के साथी को भी ढूंढा जा रहा है। इनके टार्गेट क्या हो सकते थे, इसकी पड़ताल की जा रही है।

zafar
Published on: 14 May 2017 3:40 PM IST
UP ATS को सौंपी गई हिज़्ब उल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी नसीर की जांच, साथियों की तलाश
X

लखनऊ: एसएसबी के हत्थे चढ़े हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी की जांच यूपी एटीएस को सौंपी गई है। ​इसका मुकदमा सोनौली(महाराजगंज) में दर्ज हुआ है। इसकी जांच एडीजी कानून-व्यवस्था के आदेश से अब एटीएस को स्थानान्तरित हो रही है।

एटीएस संदिग्ध आतंकी गिर नसीर अहमद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। नसीर के साथी को भी ढूंढा जा रहा है। इनके टार्गेट क्या हो सकते थे, इसकी पड़ताल की जा रही है।

आतंकी से जुड़े खास तथ्य

नाम: नसीर अहमद वानी @ सादिक

गिरोह: हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन

पिता: गुलाम कदीरवानी

उम्र: 34 वर्ष

पता: मूल निवासी बनिहाल जिला- रामबन, जम्मू- कश्मीर

हाल पता लालामुसा, तहसील खारियन जिला गुजरात

• 13 मई को सोनौली बॉर्डर से एसएसबी द्वारा गिरफ्तार

• 2002 -2003 में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ

• बनिहाल(कश्मीर), जहां का रहने वाला है, वहां से पाकिस्तान चला गया

• हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के साथ कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है

• 2002 में सेना के साथ मुठभेड़ में 2 गोली लगी, बनिहाल में

• पकिस्तान में 3 महीने की ट्रेनिंग की

• एक 47, एक 56, एसएलआर, असाल्ट राइफल आदि की ट्रेनिंग मिली

• 2009 में लालामुसा, तहसील खारियन जिला गुजरात (पाकिस्तान)की लड़की आशानईम से शादी

• पाकिस्तानी पासपोर्ट इसी पते से बना है

• इसके साथ एक और व्यक्ति भी आया था

• ये फैसलाबाद से, शारजाह पहुंचे, शारजाह से काठमांडू आये



zafar

zafar

Next Story