TRENDING TAGS :
जैन मंदिर में महिला और दबंगों ने चप्पल के दम पर बंद कराई आरती
फिरोजाबाद: बीते चार दिन पहले फ़िरोज़ाबाद के जैन नगर खेड़ा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कुछ दबंगो ने एक महिला के साथ मिलकर पवित्र मंदिर में जूते चप्पल पहनकर और हाथो में चप्पल लेकर आरती बन्द करा दी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से खफा जैन समाज के सैंकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी ओर एसएसपी को ज्ञापन दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
मंदिर में तोड़ फोड़ का भी आरोप
जिले के जैन नगर खेड़ा स्थित जैन समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मानें तो बीते 4 अक्टूबर की देर शाम फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के जैन नगर खेड़ा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की आरती का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मंदिर के पास में रहने वाली कुसुम नामक महिला अपने तीन पुत्र धर्मवीर ,चंचल और एक दर्जन असामाजिक तत्व के लोगों के साथ मंदिर में जूते चप्पल पहनकर हाथो में चप्पल लेकर आरती बन्द कराने के लिये घुस गई और मंदिर में भक्ति कर रहे लोगों पर टूट पड़े। मंदिर का सामान तोड़ फोड़ कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्यवाही न होने पर सोमवार को जैन समाज के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा और एसएसपी सचिंद पटेल से मिले।
जैन समाज के लोगो ने ज्ञापन के दौरान कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही नही हुई तो एक रणनीति के तहत शांति पूर्ण व अहिंसक आंदोलन किया जाएगा।