×

Jaunpur Crime News: गार्ड की हत्या कर लूट करने वाले 2 बदमाशों की जौनपुर पुलिस से मुठभेड़, मारे गए बदमाश

Jaunpur Crime News: गार्ड की हत्या कर लूट करने वाले 2 बदमाशों को जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

Vijay Kumar Tiwari
Written By Vijay Kumar TiwariPublished By Shreya
Published on: 10 Aug 2021 7:57 AM IST (Updated on: 10 Aug 2021 8:48 AM IST)
Jaunpur Crime News: गार्ड की हत्या कर लूट करने वाले 2 बदमाशों की जौनपुर पुलिस से मुठभेड़, मारे गए बदमाश
X
फायरिंग (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jaunpur Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले (Jaunpur) के बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में दिनदहाड़े गार्ड की हत्या (Guard Ki Hatya) कर लूट करने वाले 2 बदमाशों को जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में मार गिराया है।

बताया जा रहा है कि इसमें जौनपुर क्राइम ब्रांच (Jaunpur Crime Branch) प्रभारी ओम नारायण सिंह (Om Narayan Singh) और उनकी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में दोनों बदमाशों को मार गिराया है।

कैश वैन के गनर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गोली लगने के बाद जिला अस्पताल (Hospital) में ले गए हैं। फिलहाल दोनों गेट को बंद कर दिया गया है। जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) मीडिया से फिलहाल दूरी बनाए हुए है।

क्या है पूरा मामला?

जिले में बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया और गार्ड की हत्या कर दी थी। कल मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने कहा था कि धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में अपराह्न करीब तीन बजे नकदी वैन के साथ कर्मचारी रुपये भरने पहुंचे थे और जैसे ही वे वैन से नकदी लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और गोली चलाने लगे। इस दौरान नकदी वैन के साथ चल रहे गुंतवन निवासी गार्ड राम अवध चौबे ने साहस दिखाते हुए बदमाशों पर गोली चला दी थी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story