×

Jaunpur News: मुकदमा लिखाने गये मां बेटे को गाली देने वाला दारोगा हुआ लाइन हाजिर, घटना से पुलिस की छवि पर लगा प्रश्न चिन्ह

Jaunpur Crime News: जनपद जौनपुर के थाना बक्शा में पीड़ित परिवार जब मुकदमा लिखवाने गया तो दारोगा मनोज कुमार सिंह ने उनको गाली देकर भगा दिया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 21 Dec 2021 4:11 PM IST
Jaunpur News: मुकदमा लिखाने गये मां बेटे को गाली देने वाला दारोगा हुआ लाइन हाजिर, घटना से पुलिस की छवि पर लगा प्रश्न चिन्ह
X

Jaunpur Crime News: जनपद जौनपुर (District Jaunpur) के थाना बक्शा (Thana Baksha) में तैनात दरोगा मुकदमा दर्ज कराने आये पीड़ित को गाली देने का (accused of abusing the Sub-inspector) विडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस की पिटती भद्द देख पुलिस अधीक्षक अजय साहनी (Superintendent of Police Ajay Sahni) ने गाली देने वाले दारोगा मनोज कुमार सिंह (Sub-Inspector Manoj Kumar Singh) को लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया है। हलांकि इस घटना ने एक बार फिर जनपद में पुलिस (UP Police) की कार्यशैली पर प्रश्न वाचक चिन्ह लगाया है। पीड़ित ने भी इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात किया है।

यहां बता दें कि विगत 04 दिसम्बर 21 को थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा (Village Babura) निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव 45 साल नामक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide case) कर लिया था। घटना के पश्चात थाना प्रभारी ने लाश का पोस्टमार्टम कराया, मृतक के पुत्र आशीष यादव ने अपने पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप गांव के एक व्यक्ति पर लगाया। उसका कथन है कि पिता राजेन्द्र यादव ने गांव के एक व्यक्ति को अपनी जमीन बेचा था वह जमीन का पैसा नहीं दिया था इसी को लेकर पिता तनाव में थे और आत्महत्या कर लिए है।

पीड़ित परिवार द्वारा मुकदमा न लिखने का कारण पूछने पर दारोगा ने दी गाली

पीड़ित परिवार ने बीते 13 दिसम्बर 21 को थाने पर मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दिया था पुलिस उस तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखी फिर 18 दिसम्बर 21 को पीड़ित से तहरीर लिया दूसरे दिन यानी 19 दिसम्बर को बुलाया था। पीड़ित आशीष यादव और उसकी मां थाने पर आयी थी। काफी देर बैठने के बाद जब आशीष ने मुकदमा न लिखने का कारण पूंछा तो थाने पर मौजूद दरोगा मनोज कुमार सिंह भड़क गये और पीड़ित को गालियां देने लगे।

दरोगा मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया

दरोगा के गाली का वीडियो वायरल (video viral) हुआ और पुलिस की किरकिरी होने लगी तो पुलिस अधीक्षक ने दरोगा मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर (Sub-inspector line Hazir) कर दिया और मामले की जांच एसपी ग्रामीण को दिया है। इस पूरे घटना और वायरल वीडियो के बाबत थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह से बात करने पर उन्होंने वीडियो के बिषय अनभिज्ञता जता रहे है तो पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई पर कहते है जांच चल रही है।

यहां सवाल यह खड़ा होता है कि एक तरफ सरकार गुड गवर्नमेंट की बात कर रही तो दूसरी ओर सरकार के अधीन कार्यरत पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है लगाकर ऐसा काम कर रही है कि पुलिस विभाग सहित सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story