×

Jhansi: 10 किलो गांजा सहित 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Jhansi: रेल सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस और डिटेक्टिव विंग की टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। इनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया।

B.K Kushwaha
Published on: 18 July 2022 11:04 PM IST
Jhansi Crime News
X

पुलिस के साथ पकड़े तस्कर। 

Jhansi: रेल सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस और डिटेक्टिव विंग की टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों (hemp smugglers) को दबोच लिया। इनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार (Divisional Security Commissioner Alok Kumar), पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद इमरान के निर्देशन में टीमें गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (Veerangana Laxmibai Station) पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर4/ 5 के पास दो तस्कर खड़े हैं। सूचना पर गई टीमों ने दोनों को मय पिट्ठू बैग समेत दबोच लिया। थाना लाकर उनसे गहराई से पूछताछ की।

इन तस्करों को किया गिरफ्तार

रेलवे पुलिस के मुताबिक हमीरपुर के मौदहा के ग्राम परछ निवासी राजेश परिहार और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछतॉछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने यह गांजा टिटला उड़ीसा से लेकर महोबा मुनासिव धन में बेचने जा रहा थे । गांजा देने वाले व्यक्ति के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है ट्रेन में चैकिंग से पकड़े जाने के डर से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर गया था परन्तु स्टेशन पर ही पकडा गया। इनके पास से दस किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत एक लाख रुपया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी उमेश यादव, आरक्षी अब्दुल आरिफ, हेमंत कुमार,डिटेक्टिव विंग के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, विजय बहादुर सिंह, जीआरपी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार दीक्षित, मुख्य आरक्षी माजिद खान व आरक्षी मुकेश यादव शामिल रहे है।

एलपीजी के गैस टैंकर से पकड़ा गांजा

एसटीएफ और एनसीबी टीम ने बबीना के पास एलपीजी के गैस टैंकर से गांजा बरामद किया है। इस मामले में चालक से पूछताछ जारी है। एसटीएफ और एनसीबी की टीम ने बबीना थाने की पुलिस के सहयोग से बबीना टोल के पास टैंकर को पकड़ लिया। चेक किया तो पूरा कैंटर गांजा से भरा हुआ था। इसकी कीमत करोड़ों रुपया आंकी गई है। टीम ने टैंकर को खुलवाया तो उसके अंदर से गांजा की 50 से अधिक बोरियां बरामद की है। इस मामले में चालक और क्लीनर से पूछताछ जारी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story