Jhansi Crime News: चेकिंग के दौरान पकड़े गये हत्या के आरोपी, पुलिस पर की फायरिंग

27 जून को थाना एरच अन्तर्गत ग्राम गोकुल निवासी नैपाल सिंह की गाँव के ही रामप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र राजेन्द्र सिंह एवं दो अन्य के द्वारा हत्या कर दी गयी थी। थाना एरच पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीमो को लगाया गया था।

B.K Kushwaha
Written By B.K KushwahaPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 1 July 2021 11:25 AM GMT
Police taking injured Rampratap to Bamaur CHC
X

घायल रामप्रताप को बामौर सीएचसी ले जाते पुलिस pic(social media)

Jhansi Crime News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में लगातार अपराधियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान बीती रात्रि थाना एरच, सर्विलांस एवं स्वाट की संयुक्त टीम को दो आरोपियों को पकडने मे सफलता मिली। 27 जून को थाना एरच अन्तर्गत ग्राम गोकुल निवासी नैपाल सिंह की गाँव के ही रामप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र राजेन्द्र सिंह एवं दो अन्य के द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जानकारी के मुताबिक हत्या में शामिल थे आरोपी।

पुलिस ने आरोपी के दाहिने पैर में मारी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ेनि से गुरसराय की ओर जाने वाले रास्ते मे ग्राम खड़ेनि श्रद्धा कन्या इंटर कालेज के सामने पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोका गया। लेकिन रुकने के बजाय वे भागने लगे एवं पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रामप्रताप उर्फ पप्पू के दाहिने पैर में गोली लगी एवं दूसरे अभियुक्त हिम्मत सिंह उर्फ कल्लू पाल पुत्र लाखन पाल निवासी गोकुल उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। घायल रामप्रताप को तत्काल बामौर सीएचसी ले जाया गया।


27 जून को आरोपियों ने की थी हत्या

बताते चले कि 27 जून को थाना एरच अन्तर्गत ग्राम गोकुल निवासी नैपाल सिंह की गाँव के ही रामप्रताप उर्फ पप्पू पुत्र राजेन्द्र सिंह एवं दो अन्य के द्वारा हत्या कर दी गयी थी। थाना एरच पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीमो को लगाया गया था। 30 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के कुशल निर्देशन में चेकिंग के दौरान 25 हजार का इनामिया रामप्रताप हत्या मे वाँछित आरोपी को पकडने मे सफलता मिली एक अन्य आरोपी हिम्मत सिंह भी गिरफ्तार।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story