TRENDING TAGS :
Jhansi: बच्चे ने गेम खेलते देख लिया अश्लील वीडियो, बदनामी के डर से कर दी दोस्तों ने हत्या
Jhansi: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम खदरका में हुई बच्चे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Jhansi: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र (Lachura police station area) के ग्राम खदरका में हुई बच्चे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पब गेम देखते वक्त बच्चे ने रवि का एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो देख लिया। इसी बात से गुस्साए रवि ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे का कत्ल कर दिया था।
6 जुलाई का ये मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 6 जुलाई को लहचूरा थाना क्षेत्र (Lachura police station area) के ग्राम खदरका में रहने वाले संतराम यादव के बेटा सुमित यादव की हत्या कर दी थी। सुमित का शव श्यामलाल के बाड़े के अंदर कमरे में मिला था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में डॉग स्क्वाएड की यूली सिर्फ रानी के द्वारा भीड़-भाड़ में राघवेन्द्र राजपूत व बाल अपराधी को सूंघ लिया था। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई थी। जांच की तो बच्चे की हत्या के मामले में रवि श्रीवास, जितेन्द्र दुबे और राघवेन्द्र राजपूत के नाम सामने आए थे। तीनों युवक मृतक सुमित के दोस्त थे।
गेम खेलते आपत्ति जनक फोटो देखने पर कर दी हत्याः एसएसपी
एसएसपी के मुताबिक मृतक के दोस्त पबजी गम खेलते थे। मृतक और बाल अपराधी के पास मोबाइल फोन नहीं थे। वह दोनों राघवेन्देर के मोबाइल फोन में गेम देखते थे। गांव में रहने वाले रवि श्रीवास का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। रवि के मोबाइल फोन में रवि की लड़की के साथ आपत्ति जनक फोटो व वीडिया सेव थे। सुमित ने पबजी गेम खेलने के बहाने मोबाइल देख लिया था। इसकी जानकारी रवि को हुई तो बदनामी के डर से उसकी डांट लगाई। सुमित बोला अभी तो नहीं बताया लेकिन अब अवश्य बताऊंगा। बस फिर क्या था, रवि ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुमित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
6 जुलाई को रवि से पांच सौ रुपये लेकर बाल अपराधी ने सुमित यादव को पबजी गेम खेलने के लिए माता मंदिर के पास ले गया। मौका देख सुमित पर डंडा से प्रहार किया। चेहरे पर दो बार वार किया था। इसी बीच गर्दन दबाकर हत्या कर दी। शव को उठाकर बाड़े में फेंक दिया था।