×

Jhansi Crime News: अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद, मुठभेड़ में पकड़े गये दो शातिर बदमाश

Jhansi Crime News: पुलिस कंट्रोल रुम को गलत लोकेशन देने व कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष बड़ागाँव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

B.K Kushwaha
Written By B.K KushwahaPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 11 Aug 2021 6:55 AM GMT
police checking
X

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की गयी pic(social media)

Jhansi Crime News: शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रात्रि गस्ती बढ़ायी गयी। वहीं प्रत्येक थानाक्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर गस्त एवं पेट्रोलिंग करायी जा रही है। लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया वहीं तीन और थानाप्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये। रात में आने-जाने वालों पर भी नजर रखी गयी। साथ ही झाँसी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।

बता दें कि झाँसी में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर गस्त एवं पेट्रोलिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त चीता मोबाइल, थाना मोबाइल व पीआरवी.वाहन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की गयी pic(social media)

ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल की सतर्कता एवं उनकी मौजूदगी चेक करने तथा संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा देर रात्रि क्षेत्र में रहकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान आने वाले व्यक्तियों से उनके आगमन तथा गंतव्य स्थान की जानकारी, तथा रात्रि में बाहर निकलने का कारण पूछा गया। शासन द्वारा निर्गत कोविड व्यवहार नियमों के पूर्णतः पालन हेतु लोगों से अपील की गयी।

थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

मेडिकल बाईपास तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग व पीआरवी वाहनों के निरीक्षणोपरांत एसएसपी द्वारा थाना बड़ागाँव का औचक निरीक्षण किया गया जहाँ थानाध्यक्ष मौजूद मिले। थानाध्यक्ष बड़ागाँव द्वारा जनपदीय कंट्रोल रुम को गलत लोकेशन देने, आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में शिथिलता बरतने तथा कार्य सरकार में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। तथा उनके विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये।

मौके पर मौजूद न मिलने पर 03 अन्य थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जाँच pic(social media)

तीन और थानाप्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश

थाना चिरगाँव अंतर्गत कई ड्यूटी प्वांट एवं सार्वजनिक स्थल की चेकिंग की गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना चिरगाँव मौजूद मिले। बंदना ढाबा पर मिले 3 संदिग्ध युवकों को थाना चिरगाँव को शुपर्द किया गया। चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर मौजूद न मिलने वाले जनपद के तीन अन्य थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दिये गये। थानों के विभिन्न ड्यूटी प्वांट को चेक किया गया। पुलिस बल की उपस्थिति रही, जिन्हें सतर्कता बनाये रखने, रात्रि में मिलने वाले लोगों से विनम्रतापूर्वक वार्ता कर उनके बारे में जानकारी करने तथा किसी को अनावश्यक परेशान न करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


झाँसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, पकड़े गये दो शातिर बदमाश

झाँसी में थानाध्यक्ष एरच व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम की चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान काले रंग की पल्सर पर सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश सुनील कुमार गौड पुत्र तारकेश्वर प्रसाद गौड़ निवासी सब्जी मण्डी नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 42 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश रामचंद्र पुत्र श्रीराम निवासी मुराद्दीन पुर थाना उतरावा जनपद प्रयागराज उम्र 55 वर्ष को दौड़कर पकड़ लिया गया।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश pic(social media)

यह सामान हुआ बरामद

-चोरी किये गये समान को बेचकर अर्जित किये गये 50 हजार रुपये

-1 बोरी में मिले बिजली के सामान

-2 तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए

बदमाशों ने दी जानकारी

पूछ-ताछ पर बदमाशों द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई 2021 को थाना बड़ागाँव क्षेत्र के डालखण्ड नहर, विद्युत उपखण्ड से ट्रांसफार्मर से 700 ली. तेल चोरी किया था और ताँबा निकाला था। साथ ही बताया गया कि उक्त बरामद 50 हजार रुपये उसी सामान को बेचकर अर्जित किए गए थे। गिरफ्तार बदमाशों का डकैती डालने के कई मामलों में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story