×

Kanpur Crime News : बहन ने प्रेमी से बात करना छोड़ा तो भाई को कर लिया अगवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur Crime News :गोविन्द नगर में एक तरफा प्रेम करने वाले एक युवक ने युवती के भाई को अगवा कर लिया।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Shraddha
Published on: 21 July 2021 12:31 PM IST
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Kanpur Crime News : कानपुर अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हारे भाई को खत्म कर दूंगा। मैं तुमसे प्यार करता हूं। मैंने तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया है। तुमने बात नहीं मानी तो अपने भाई को खो दोगी। थोड़ी देर में तुम्हारे भाई को मारकर गंगा नदी में बहा दूंगा। गोविन्द नगर (Govind Nagar) में एक तरफा प्रेम करने वाले एक युवक ने जैसे ही घर के सामने रहने वाली युवती से यह बातें कहीं वैसे ही पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर गोविन्दनगर पुलिस (Govindnagar Police) ने कई घंटे पीछा करने के बाद अभियुक्त को दबोच लिया और मासूम बच्चे को सुरक्षित बचा लिया।

थाना गोविन्दनगर के रामआसरे नगर में रहने वाले कल्लू कनौजिया के दस साल के बेटे सौरभ का मूल रूप से थाना बिठूर के संभरपुर व वर्तमान में घर के सामने रहने वाले भईया लाल कुशवाहा उर्फ विक्रम उर्फ भईयू ने सोमवार सुबह अपहरण कर लिया। अपहरण की वजह विक्रम का एक तरफा प्रेम था। सुबह 11 बजे विक्रम ने पेट्रोल भरवाने के बहाने सौरभ को अपनी बाइक से लेकर चला गया।

फोन पर धमकाने लगा

प्रेमी ने किया ऐसा काम

घर से कुछ दूरी पर जाते ही विक्रम ने युवती को फोन किया कि तुम्हारे भाई का मैनें अपहरण कर लिया है। विक्रम की धमकी सुनकर युवती ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी। घबराए घरवाले गोविन्दनगर थाने पहुंचे। पुलिस को सारी कहानी सुनाई। इसके बाद थाना गोविन्द नगर पुलिस ने विक्रम को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया।

पूरे शहर में घुमाता रहा

अपहृत सौरभ को पता ही नहीं चल रहा था कि उसका अपहरण हो गया है। मासूम होने की वजह से वह पड़ोस में रहने वाले विक्रम की मंशा को भाप नहीं पाया। उसे लगा कि विक्रम उसे घुमा रहा है। इधर विक्रम कभी बिठूर तो कभी गंगा बैराज तो कभी उन्नाव चला जाता। गोविन्द् नगर पुलिस लगातार युवती और उसके परिजनों को विक्रम की सारे बातें मानने की बाते करने को कहती रही। ताकि वह बातों में फंसा रहे और उसकी लोकेशन मिलती रहे। कई घंटे शहर में घुमाने के बाद विक्रम गोविन्द नगर पुलिस के हत्थे नौबस्ता हाइवे पर आकर चढ़ गया।

घरवालों को मिली राहत

थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा घंटो मेहनत करने के बाद मासूम सौरभ को बचा लेने पर सौरभ के घरवालों को राहत मिली। एक बार तो विक्रम ने कहा सौरभ को मारकर फेंक दिया है। इससे घरवालों के होश उड़ गये। लेकिन जब पुलिस ने सौरभ को सुरक्षित वापस सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने विक्रम के पास से अपहरण में प्रयोग की गई मोटर साइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है।



Shraddha

Shraddha

Next Story