TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, ये पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करते हुए थाना कल्याणपुर प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया।

Shivani
Published By ShivaniReport By Avanish Kumar
Published on: 8 April 2021 12:44 PM IST (Updated on: 8 April 2021 12:45 PM IST)
कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, ये पुलिसकर्मी सस्पेंड
X

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस की छवि को ठीक करने में जुटे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत थाना कल्याणपुर के अंतर्गत 28 मार्च को बीयर की दुकान में हुई मारपीट के प्रकरण में एक लाख रुपये लेने के आरोप में फंसे थाना कल्याणपुर प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

कल्याणपुर थाना प्रभारी और सिपाही निलंबित

थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पनकी रोड़ पर मोनू गौर की बीयर की दुकान है। उनका आरोप था कि 28 मार्च की देर रात वह अपनी दुकान पर बैठे थे।तभी मिर्जापुर निवासी सीनू ठाकुर आया और फ्री में बीयर की मांग करने लगा।इनकार करने पर सीनू ठाकुर ने साथियों को बुला लिया और बीयर संचालक की दुकान में तोड़़फोड़़ कर उसकी पिटाई शुरु कर दी। पीड़ित ने जब घटना की जानकारी ड़ायल 112 को दी तो वहां पहुंची कल्याणपुर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने लेकर आ गई।

बीयर की दुकान में मारपीट मामले में एक लाख रुपये लेने के आरोप
आरोप है कि पुलिस ने उल्टा पीडि़त को ही हवालात में ड़ाल दिया था। और उसे छोड़ने के एवज में एक लाख की मांग करी गई।इसकी जानकारी जब उनकी पत्नी प्रियंका को हुई तो देर रात किसी तरह एक लाख रुपये की व्यवस्था कर थाना प्रभारी कल्याणपुर जनार्दन प्रताप सिंह के कारखास सिपाही धीरेन्द्र कुमार को दिया गया। एक लाख रुपये लेने के बाद पुलिस ने पीडि़त को हवालात से बाहर निकाल दिया और घर भेज दिया।

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शिकायत पर लिया एक्शन

दूसरे दिन पीडि़ता ने घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से की।पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच करवाई तो जांच में प्रथम दृष्टि कल्याणपुर प्रभारी व सिपाही दोषी पाए गए।जांच में दोषी पाये जाने पर देर रात पुलिस आयुक्त ने थाना कल्याणपुर प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह और कारखास सिपाही धीरेंद्र को निलंबित कर दिया है।

कमिश्नर असीम अरुण ने बताया
पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व अराजकता रोकने में असमर्थ प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर जनार्दन प्रताप सिंह व सिपाही धीरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दिनांक 28 मार्च को प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर को बियर की दुकान में हुई मारपीट के प्रकरण में रुपए लेने का आरोप लगा था। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर जनार्दन प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर एवं आरक्षी धीरेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैै।
पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस उपायुक्त डाक्टर अनिल कुमार को दी गई है। कमिश्नरेट मेंं भ्रष्टाचार, पक्षपात पूर्ण कार्ररवाई व अपराध, गुंडागर्दी को रोकने में असमर्थ पुलिस कर्मियों का कोई स्थान नहीं है.भविष्य में भी इस तरह की शिकायते पाए जाने पर दोर्षी पुलिस कर्मियों को दण्डित किया जाएगा.


\
Shivani

Shivani

Next Story