×

VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री

Newstrack
Published on: 26 May 2016 3:53 PM IST
VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री
X

बुलंदशहर: खुर्जा पुलिस की कस्टडी में बुजुर्ग की थर्ड डिग्री से मौत को अभी एक महीना ही बीता होगा कि पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है। इस बार खुर्जा पुलिस का खुलेआम मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाता एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने एक युवक की चमड़े के पट्टे से बेरहमी से पिटाई की गई है।

क्‍या है पूरा मामला

-वीडियो में एक युवक को दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा किया गया है।

-तीन पुलिसवालों ने उसके दोनों हाथ पकड़ कर उसे दीवार से सटा दिया ताकि पिटाई होने पर वह हिल न सके।

-इसके बाद पट्टे से उस युवक की पिटाई की गई।

अफसर भी रहे माैन

-यह पट्टा आटा चक्की के पाटों को चलाने के लिए इंजन के साथ लगाकर इस्तेमाल किया जाता है।

-पुलिस थाने में इस पट्टे के एक टुकड़े में लकड़ी का हत्था लगाकर इसे बदमाशों की पिटाई के लिए रखा जाता है।

-पुलिस थाने में जब इस युवक की पिटाई हो रही थी तो उसके सामने सीओ खुर्जा आरएस सिंह थानेदार राकेश शर्मा और एसएसआई राजवीर चौहान भी मौजूद थे।

-फिलहाल, यह युवक कौन था यह तो पता नहीं चल सका है।

खुर्जा पुलिस कस्‍टडी में पहले भी हुई है युवक की हत्‍या

-खुर्जा पुलिस की कस्टडी में बीते महीने बुजुर्ग को थर्ड डिग्री देने के बाद हुई मौत रहस्य बनकर रह गई थी।

-लेकिन इन तस्वीरों से यह जाहिर होता है कि खुर्जा पुलिस मानवाधिकारों की अब किस तरह धज्जियां उड़ाने में जुटी है।

-सीओ और थानेदार समेत सभी अधिकारी इस वीडियो में समर्थन करते नजर आ रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story